Watch: अमेरिकी फैंस पर छाया क्रिकेट का खुमार, विराट-बटलर के पोस्टर ने लूटी महफिल; वीडियो वायरल
T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप के 16 मुकाबलों की मेजबानी की जिम्मेदारी यूएसए के तीन मैदानों को सौंपी गई है. अब वर्ल्ड कप से जुड़ा अमेरिका में दिखाया गया एक वीडियो वायरल हो रहा है.
![Watch: अमेरिकी फैंस पर छाया क्रिकेट का खुमार, विराट-बटलर के पोस्टर ने लूटी महफिल; वीडियो वायरल t20 world cup 2024 promotional video shown at new york times square virat kohli jos buttler shaheen afridi seen in poster Watch: अमेरिकी फैंस पर छाया क्रिकेट का खुमार, विराट-बटलर के पोस्टर ने लूटी महफिल; वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/28/bd1fe606eef1df0ea21283a6d6c7f9d01716915062684975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup 2024: क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब यूएसए किसी क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा होगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए में होना है और करीब एक महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2 जून को होगी. उससे पहले अमेरिका में क्रिकेट को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है. अब न्यूयॉर्क में स्थित टाइम्स स्क्वायर पर आगामी वर्ल्ड कप को प्रमोट करने के लिए एक वीडियो दिखाया गया, जिसमें विराट कोहली, जोस बटलर, शाहीन शाह अफरीदी समेत कई क्रिकेटर दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चला है. टाइम्स स्क्वायर पर अक्सर टूर्नामेंट्स, कॉन्सर्ट्स या बड़े इवेंट्स को प्रमोट करने के लिए वीडियो चलाई जाती रही हैं. टेक्सास, न्यूयॉर्क और फ्लोरिडा में लोगों के अंदर क्रिकेट को लेकर उत्साह बढ़ रहा है.
3 अमेरिकी शहरों में बढ़ रहा क्रिकेट का क्रेज
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज के 6 और यूएसए के 3 मैदानों का चयन किया गया था. यूएसए की बात करें तो न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क और टेक्सास के ग्रैंड प्रेयेर स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के कुल 16 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के बाकी मुकाबलों की मेजबानी वेस्टइंडीज के 6 मैदानों को सौंपी गई है.
Cricket fever in Times Square, NewYork pic.twitter.com/X6GlvyFM9z
— Vimal कुमार (@Vimalwa) May 27, 2024
भारत न्यूयॉर्क में खेलेगा पहला मैच
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगा. दोनों टीमों का यह मैच न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. फिलहाल भारतीय टीम ने इसी शहर में अपना ट्रेनिंग कैम्प लगाया हुआ है. न्यूयॉर्क में स्थित इस मैदान में एकसाथ 34 हजार लोग समा सकते हैं.
भारत-पाकिस्तान मैच भी अमेरिका में होगा
क्रिकेट प्रेमी इस कारण भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है. ये दोनों टीम ग्रुप ए में हैं और उनकी भिड़ंत 9 जून को न्यूयॉर्क के नसाऊ स्टेडियम में ही होनी है. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस मैच को देखने के लिए बेताब होंगे और दोनों देशों की प्रतिद्वंदिता यूएसए में क्रिकेट के खेल को बढ़ावा देने में भी अहम योगदान दे रही होगी.
यह भी पढ़ें:
HARDIK PANDYA DIVORCE: हार्दिक-नताशा तलाक की खबरों ने लिया नया मोड़, करीबी दोस्त का हैरतअंगेज़ खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)