Rahul Dravid Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने वाला है. वे टी20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया का साथ छोड़ देंगे. टीम इंडिया का अगला हेड कोच कौन होगा. इसका अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर को जिम्मेदारी दी जा सकती है. इस बीच द्रविड़ का बयान सामने आया है. उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि वे टी20 विश्व कप के बाद पद छोड़ देंगे. द्रविड़ का फ्यूचर प्लान क्या होगा. इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है.
द्रविड़ ने अपने पद को लेकर प्रतिक्रिया दी है. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक द्रविड़ ने कहा, ''मुझे अपना काम बेहद पसंद है. टीम इंडिया को कोचिंग देने का खूब लुत्फ उठाया है. टीम इंडिया के पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं. लेकिन मैं अब जिस स्थिति में हूं, उसे देखते हुए यह नहीं लग रहा है कि इसे (हेड कोच) दोहरा पाऊंगा. लिहाजा यह मेरा आखिरी कार्यकाल होगा. मैंने हमेशा यह महसूस किया है कि टीम के लिए हर मैच महत्वपूर्ण है.''
द्रविड़ लगातार दो बार टीम इंडिया के हेड कोच रहे है. लेकिन अब वे ब्रेक लेंगे. द्रविड़ के फ्यूचर प्लान का अभी खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन वे आराम कर सकते हैं. इसके साथ ही वे फैमिली को भी वक्त देना चाहेंगे. द्रविड़ फिलहाल टीम इंडिया के साथ यूएस में है. भारत ने उनकी कोचिंग में दमदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया विश्व कप 2023 के फाइनल तक पहुंची थी. इसके साथ-साथ और भी सीरीज में अच्छा परफॉर्म किया.
बता दें कि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के दमदार खिलाड़ी रह चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए डेब्यू टेस्ट और वनडे मैच 1996 में खेला था. वहीं आखिरी टेस्ट साल 2012 में खेला था. द्रविड़ ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच 2011 में खेला था.
यह भी पढ़ें : Watch: पाकिस्तान के हसन अली को विकेट का जश्न मनाना फिर पड़ा भारी, इस बार पसलियों में लगी चोट, वीडियो वायरल