Haris Rauf Fight with Fan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. पाकिस्तान को जहां अमेरिका जैसी छोटी टीम से हार का सामना करना पड़ा, वहीं टीम को भारत से भी हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा पाकिस्तान सुपर-8 में भी जगह नहीं बना पाया. उसे ग्रुप स्टेज खेलने के बाद अपने देश पाकिस्तान वापस लौटना पड़ा. इस खराब प्रदर्शन के बाद पूरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की आलोचना हो रही है.


विवाद तब और बढ़ गया जब हारिस रऊफ (Haris Rauf) अमेरिका की सड़कों पर एक फैन से भिड़ गए. इस लड़ाई के दौरान हारिस रऊफ ने उसे भारतीय कह दिया. इससे भारतीय क्रिकेट फैंस की भी बदनामी हुई. लेकिन अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कहा जा रहा है कि लड़ने वाला फैन भारतीय नहीं बल्कि पाकिस्तानी था.


इंडियन नहीं पाकिस्तानी फैन का हारिस रऊफ से हुआ था बवाल
पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज चैनल के एक शो में वसीम बादामी कहते हैं कि उनकी उस फैन से फोन पर बातचीत हुई थी. जिसमें फैन ने उनसे कहा कि उन्हें हारिस रऊफ से ऐसा नहीं कहना चाहिए था. लेकिन मैं भारतीय नहीं बल्कि पाकिस्तानी हूं.






जिसके बाद पाकिस्तान में काफी हंगामा मचा हुआ है. भारतीय क्रिकेट फैंस भी हारिस रऊफ की इस हरकत से नाराजगी जता रहे हैं.


हारिस रऊफ के सपोर्ट में उतरे पाकिस्तानी खिलाड़ी
फैन के साथ हुई इस मारपीट में हारिस रऊफ का समर्थन पाकिस्तानी खिलाड़ी करते नजर आ रहे हैं. उनका समर्थन करने वाले सभी लोगों ने इस घटना की निंदा की है. साथ ही लोगों ने सोशल मीडिया पर इस बहस को बंद करने की बात भी कही है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी, पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली, विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी हारिस रऊफ के समर्थन में एक्स पर पोस्ट किया है.


यह भी पढ़ें:
Indian Team Playing 11: सुपर-8 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना तय? जानें किसका कटेगा पत्ता