T20 World Cup 2024: जडेजा से कम खेले भी इस मामले में आगे हैं रिंकू सिंह, टीम इंडिया ने कहीं गलती तो नहीं कर दी?
Team India T20 WC 2024: रिंकू सिंह को टीम इंडिया के लिए अभी तक काफी कम खेलने का मौका मिला है. लेकिन उन्होंने रवींद्र जडेजा से ज्यादा टी20 में छक्के और चौके लगाए हैं.
![T20 World Cup 2024: जडेजा से कम खेले भी इस मामले में आगे हैं रिंकू सिंह, टीम इंडिया ने कहीं गलती तो नहीं कर दी? T20 World Cup 2024 Rinku Singh boundaries more than ravindra jadeja in t20 for team india T20 World Cup 2024: जडेजा से कम खेले भी इस मामले में आगे हैं रिंकू सिंह, टीम इंडिया ने कहीं गलती तो नहीं कर दी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/dac0824c7e8f8f59227c37b6eb36bf3b1717403542895344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Team India T20 World Cup 2024: टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारत ने हाल ही में वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश को हराया है. भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया है. जडेजा अनुभवी खिलाड़ी हैं और वे ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं. लेकिन वे एक मामले में रिंकू सिंह से पीछे रह गए. रिंकू को टीम इंडिया को टी20 मैचों में कम खेलने का मौका मिला है. लेकिन उन्होंने टीम इंडिया के लिए जडेजा से ज्यादा बाउंड्रीज लगाई हैं.
जडेजा टीम इंडिया के लिए अभी तक 66 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 36 चौके और 13 छक्के लगाए हैं. जडेजा ने इस तरह कुल 49 बाउंड्रीज लगाई हैं. वहीं रिंकू ने टीम इंडिया के लिए सिर्फ 15 मैच ही खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 31 चौके और 20 छक्के लगाए हैं. इस तरह रिंकू ने कुल 51 बाउंड्रीज लगाई हैं. वे सबसे ज्यादा बाउंड्रीज लगाने के मामले में जडेजा से आगे हैं. हालांकि उन्हें टी20 विश्व कप के लिए मुख्य टीम में जगह नहीं मिली है. रिंकू रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम इंडिया का हिस्सा हैं.
टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए चार ऑलराउंडर खिलाड़ियों को टीम में रखा है. हार्दिक पांड्या, जडेजा, अक्षर पटेल और शिवम दुबे टीम का हिस्सा हैं. इनके साथ विकेटकीपर बैटर संजू सैमसन और ऋषभ पंत भी टीम में शामिल हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ-साथ यशस्वी जयसवाल और सूर्यकुमार यादव भी टीम में शामिल हैं.
रिंकू सिंह टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की मुख्य टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्हें रिजर्व प्लेयर के तौर पर रखा गया है. रिंकू का टी20 रिकॉर्ड अच्छा रहा है. हालांकि इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं मिल पाया. रिंकू मिडिल ऑर्डर के बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वे फिनिशर की भूमिका भी निभा लेते हैं.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्डकप का ऐसा श्राप जिसे हर किसी ने भुगता, अब कौन बनेगा शिकार?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)