IND vs IRE: रोहित-कोहली करेंगे ओपनिंग? आयरलैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI
T20 World Cup 2024 IND vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 8वां मैच भारत और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मुकाबला होगा.
Indian Cricket Team Playing XI: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला आज यानी 05 जून, बुधवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. यह मुकाबला लोकल यानी न्यूयॉर्क की टाइमिंग के अनुसार सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा, जबकि भारत में मुकाबला रात में 8 बजे से देखने को मिलेगा. इस पहले मैच के लिए टीम इंडिया काफी दिलचस्प प्लेइंग इलेवन का चुनाव कर सकती है. तो आइए जानते हैं आयरलैंड के खिालाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं कोहली
सबसे पहले ओपनिंग पर रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली दिख सकते हैं. इस मैच में यशस्वी जायसवाल को बाहर बिठाया जा सकता है. हालांकि जायसवाल टीम में मुख्य ओपनर के रूप में खेलते हैं. अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि टीम ओपनिंग पर किस जोड़ी के साथ दिखाई देती है. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वॉर्म अप मैच में रोहित शर्मा के साथ संजू सैमसन ओपनिंग पर दिखाई दिए थे. हालांकि विराट कोहली उस वॉर्म अप मैच का हिस्सा नहीं थे.
दोनों विकेटकीपर को मिल सकता है मौका
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया में आयरलैंड के खिलाफ दोनों विकेटकीपर यानी ऋषभ पंत और संजू सैमसन को मौका मिल सकता है. ऋषभ पंत नंबर तीन पर नज़र आ सकते हैं, जबकि संजू सैमसन नंबर पांच पर हार्दिक पांड्या से ठीक पहले उतर सकते हैं.
स्पिनर और पेसर की तिकड़ी पर फसेंगा पेंच
पिच को मद्दे नज़र रखते हैं रोहित शर्मा किस बॉलिंग अटैक के साथ जाना चाहेंगे, यह तो देखने वाली बात होगी. लेकिन अगर, रोहित शर्मा तीन स्पिनर्स के साथ जाते हैं तो मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता हैं. क्योंकि तीन स्पिनर्स के साथ कप्तान टीम में दाएं हाथ के जसप्रीत बुमराह और बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह को चुन सकते हैं, जिससे लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन बन सके.
बुमराह और अर्शदीप के साथ हार्दिक पांड्या तीसरे पेसर का काम करेंगे. ऐसे में संभावना यही है कि रोहित शर्मा तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे, जिसमें कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल मुख्य स्पिनर हो सकते हैं और जडेजा ऑलराउंडर के तौर पर तीसरे स्पिनर बन सकते हैं.
आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें...
NEP vs NED: नीदरलैंड्स के 'आयरन मैन' मैक्स ओडाउड, अकेले दम पर जिताया मैच, नेपाल को 6 विकेट से हराया