Rohit Sharma T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2024 के लिए न्यूयॉर्क में है. भारतीय टीम के खिलाड़ियों को आईसीसी की कैप दी गई. इस दौरान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को ट्रोल कर दिया. कुलदीप ने आईसीसी की कैप लेते हुए कहा कि मैंने बॉलिंग और बैटिंग के साथ टीम इंडिया के लिए योगदान दिया. इसी पर रोहित ने उनसे पूछा कि बैटिंग में कब कमाल किया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया है.


दरअसल आईसीसी ने कुलदीप और रोहित का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें कुलदीप कैप को लेकर बात करते हुए दिख रहे हैं. रोहित ने कुलदीप को वनडे कैप दी. कुलदीप ने कहा, ''मेरे पास ज्यादा कुछ कहने के लिए नहीं है. मेरे लिए पिछला सीजन बॉलिंग के साथ बैटिंग के लिए काफी अच्छा रहा था.'' इस पर रोहित ने उनकी चुटकी ले ली. रोहित ने कहा, ''बैट? बैट के लिए अच्छा सीजन कैसे रहा. मैं टीम का कप्तान था और मुझे ही पता नहीं.''


कुलदीप को आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर की कैप दी गई. कुलदीप के साथ-साथ रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज और सूर्यकुमार यादव को भी कैप मिली. ये सभी खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2024 के लिए इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं. भारत का पहला मैच आयरलैंड से है. यह मुकाबला 5 जून को खेला जाएगा.


टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और सिराज को मौका दिया है. इनके साथ-साथ ऋषभ पंत और संजू सैमसन को भी मौका दिया गया है.


 






यह भी पढ़ें : Shah Rukh Khan: IPL फाइनल में शाहरुख खान ने पहनी इतनी महंगी घड़ी, लग्जरी घर और गाड़ी आराम से खरीद लो!