T20 World Cup 2024: भारत ने टी20 विश्व कप 2024 में दमदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 8 तक का सफर तय कर लिया है. टीम इंडिया ने लगातार तीन ग्रुप मैच जीते. चौथा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. इस दौरान विराट कोहली टीम के लिए ओपनिंग कर रहे थे. लेकिन वे सफल नहीं रहे. कोहली समेत तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके लिए यह आखिरी टी20 विश्व कप हो सकता है. इस लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा शामिल हैं.


टीम इंडिया के लिए कई खिलाड़ी तैयार हो गए हैं. सीनियर प्लेयर्स की वजह से कई नए प्लेयर्स को मौका नहीं मिल पाता. ऐसे में टीम इंडिया टी20 फॉर्मेट में बदलाव की ओर बढ़ सकती है. कोहली और रोहित काफी वक्त तक टी20 टीम से बाहर रहे. लेकिन टी20 विश्व कप 2024 के लिए उन्हें मौका दिया. कोहली ने तीन ग्रुप मैच खेले और तीनों में फेल रहे. रवींद्र जडेजा भी कुछ खास नहीं कर पाए. ऐसे में इनका टी20 से पत्ता कट सकता है.


टी20 टीम से बाहर होने के पीछे उम्र भी बन सकती है कारण -


कोहली, रोहित और जडेजा के लिए यह आखिरी टी20 विश्व कप हो सकता है. इसके बाद संभव है कि उन्हें टी20 में खेलने का मौका मिले, लेकिन अगले टी20 विश्व कप तक टीम इंडिया में काफी बदलाव हो सकते हैं. अगल टी20 विश्व कप 2026 में भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा. कोहली 35 साल के हैं और काफी फिट हैं. लेकिन वे टेस्ट और वनडे पर फोकस कर सकते हैं. रोहित 37 साल के हो गए हैं. उनके लिए उम्र बाधा बन सकती है. जडेजा भी 35 साल के हो गए हैं.


नए प्लेयर्स को जल्द मिल सकता है मौका -


भारत के पास कई युवा खिलाड़ी हैं जो टैलेंटेड हैं. अगर कोहली भारत की टी20 टीम से ब्रेक लेते हैं तो ऋषभ पंत नंबर 3 पर खेल सकते हैं. पंत ने इस टी20 विश्व कप में दमदार प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम के पास ओपनिंग के लिए शुभमन गिल के साथ यशस्वी जयसवाल अच्छा ऑप्शन हैं. संजू सैमसन को भी मिडिल ऑर्डर के लिए मौका मिल सकता है. संजू अभी 29 साल के हैं और उनके पास काफी वक्त है.


यह भी पढ़ें: England Super 8: इंग्लैंड ने सुपर 8 के लिए किया क्वालीफाई, देखें अब किससे और कब होगा मुकाबला