SA vs BAN: दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 113 रन बना लिए हैं. दोनों टीमों का यह मैच न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में खेला गया. दक्षिण अफ्रीका के लिए शुरुआत बहुत खराब रही, लेकिन हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर की 79 रन की साझेदारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. हेनरिक क्लासेन ने 44 गेंद में 46 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए. दूसरी ओर डेविड मिलर 38 गेंद में 29 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. बांग्लादेश की ओर से पावरप्ले ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी हुई, लेकिन उसके बाद डेविड मिलकर और हेनरिक क्लासेन ने बैटिंग में दबदबा बनाए रखा. बांग्लादेश की ओर से खासतौर पर तनजिम हसन साकिब बहुत घातक गेंदबाजी करते दिखे.
दक्षिण अफ्रीकी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि पहले ही ओवर में रीजा हेंड्रिक्स गोल्डन डक का शिकार बने. तनजिम हसन साकिब कहर ढा रहे थे, जिन्होंने हेंड्रिक्स को आउट करने के बाद क्विंटन डी कॉक और कप्तान एडन मारक्रम का भी विकेट चटका. डी कॉक ने 18 रन और मारक्रम मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए. कुछ देर बाद ही ट्रिस्टन स्टब्स भी बिना रन बनाए चलते बने. ऐसे में टीम ने 23 रन के भीतर 4 विकेट गंवा दिए थे. यहां से हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर की 79 रन की साझेदारी हुई और टीम संभली हुई नजर आने लगी थी. 10 ओवर में टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 57 रन था और अगले 5 ओवर में टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 33 रन बटोरे. इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी थी, लेकिन तस्कीन अहमद ने उन्हें 18वें ओवर में 46 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके पांच गेंद बाज ही डेविड मिलकर भी रिशाद हुसैन की गेंद पर बोल्ड हो गए. आखिरी ओवर में मुस्तफिजुर रहमान ने सिर्फ 4 रन दिए, जिससे दक्षिण अफ्रीकी पारी 113 रन पर समाप्त हुई.
न्यूयॉर्क की पिच फिर सवालों के घेरे में!
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम की पिच लगातार सवालों के घेरे में रही है. यहां तक कि ICC ने कुछ दिन पहले एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि आगामी मैचों के लिए बेहतर पिच उपलब्ध करवाई जाएगी. दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उसका केवल 113 रन बना पाना इस बात का संकेत है कि न्यूयॉर्क की पिच पूरे टूर्नामेंट के दौरान ऐसी ही रह सकती है. बता दें कि इसी मैदान पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 120 रनों के स्कोर को डिफेंड किया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि दक्षिण अफ्रीका भी यह कारनामा कर पाती है या नहीं.
यह भी पढ़ें: