T20 World Cup 2024 SA vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मैच नंबर 21 बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया. न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफ्रीका ने बांग्लादेश 4 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ अफ्रीका ने टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के खिलाफ कोई भी मैच न गंवाने का दबदबा बरकरार रखा. लेकिन इस मैच एक पल ऐसा भी आया था, जहां गेंद के बाउंड्री पर लगने के बाद भी अंपायर ने चौका नहीं दिया और आखिर में बांग्लादेश को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. 


तो अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या बांग्लादेश के साथ बेईमानी हुई? तो इसका जवाब 'नहीं' होगा, क्योंकि नियम के मुताबिक अंपायर ने बिल्कुल सही फैसला दिया था. लेकिन इसे आप बांग्लादेश की खराब किस्मत ज़रूर कह सकते हैं. तो क्या था पूरा मामला और कैसे और क्यों अंपायर ने चौका हो जाने पर भी चार रन नहीं दिए, आइए समझते हैं. 


दूसरी पारी (जब बांग्लादेश रन चेज़ कर रही थी) के दौरान 17वें ओवर की दूसरी गेंद अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ ओटनील बार्टमैन ने बांग्लादेश के बल्लेबाज़ महमूदुल्लाह को फेंकी. गेंद महमूदुल्लाह के पैड पर लगी और फिर सीधा बाउंड्री की तरफ चली गई. गेंद बाउंड्री लाइन के पार चली गई. इस गेंद पर अपील हुई, जिस पर महमूदुल्लाह को फील्ड अंपायर ने आउट करार दे दिया. 


लेकिन बांग्लादेशी बल्लेबाज़ ने अंपायर के फैसले को रिव्यू किया और थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउ करार दिया क्योंकि गेंद स्टंप को हिट नहीं कर रही थी. ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि अंपायर का फैसला बदलने पर बांग्लादेश को लेग बाई के चार मिलने चाहिए. लेकिन गेंद के बाउंड्री लाइन पार करने के बावजूद भी अंपायर ने बाई के चार रन नहीं दिए. 


बांग्लादेश को क्यों नहीं मिले 4 रन?


तो नियम के मुताबिक अगर एक बार अंपायर ने बल्लेबाज़ को आउट करार दे दिया, फिर भले ही रिव्यू के ज़रिए अंपायर का फैसला बदल जाए, लेकिन वह गेंद डेड हो जाती है. इसी के चलते बांग्लादेश को बाई के चार रन नहीं दिए गए. इस पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वसीम ज़ाफर ने एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने भी इसी नियम को उजागर करते हुए बताया कि एक बार बल्लेबाज़ को आउट दे दिया जाता है, तो फिर गेंद डेड हो जाती है, जिसके चलते बांग्लादेश को बाई का चौका नहीं दिया गया.  






 


ये भी पढ़ें...


Pakistan: मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट के खोले काले चिट्ठे, टी20 वर्ल्ड कप के बीच इन खिलाड़ियों पर साधा निशाना