Team India T20 WC 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अभी तक टीमों की घोषणा नहीं हुई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सिलेक्शन कमेटी प्लेयर्स पर नजर रख रही है. अगर टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग का विकल्प देखें तो कई खिलाड़ी आईपीएल 2024 में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. युवराज सिंह का मानना है कि दिनेश कार्तिक दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने प्लेइंग इलेवन को लेकर प्रतिक्रिया दी. युवी का कहना है कि ऋषभ पंत या संजू सैमसन को मौका दिया जाना चाहिए है.


युवराज का मानना है कि अगर दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जाता है तो टीम में शामिल करने का कोई मतलब नहीं है. आईसीसी के मुताबिक युवराज ने कहा, ''डीके (दिनेश कार्तिक) अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. लेकिन बात यह है कि डीके को आखिरी बार 2022 में टीम इंडिया के लिए चुना गया. लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था. इसके बाद उन्हें नहीं चुना गया. अगर डीके को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती है तो मुझे नहीं लगता कि उन्हें सिलेक्ट करने का कोई मतलब है.''


युवराज का कहना है कि ऋषभ पंत और संजू सैमसन अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं और ये दोनों अभी युवा भी हैं. अगर कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जाता तो किसी युवा खिलाड़ी को ही चुनना चाहिए. 


बता दें कि ऋषभ पंत रन बनाने के मामले में कार्तिक और सैमसन से आगे चल रहे हैं. पंत ने आईपीएल 2024 के 9 मैचों में 342 रन बनाए हैं. उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं. सैमसन ने 8 मैचों में 314 रन बनाए हैं. उन्होंने भी 3 अर्धशतक लगाए हैं. सैमसन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 8 रन रहा है. दिनेश कार्तिक ने 9 मैचों की 8 पारियों में 262 रन बनाए हैं. उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं. कार्तिक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 83 रन रहा है.


यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: टीम इंडिया को खिताब दिलाएंगे सूर्या? युवराज सिंह ने बताया 'एक्स फैक्टर'