T20 World Cup 2024 Super 8: बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 में सुपर 8 की दौड़ से बाहर हो गई है. यूएसए और आयरलैंड के बीच शुक्रवार को मैच खेला जाना था. लेकिन यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. इसके बाद पाक सुपर 8 से बाहर हो गए. पाकिस्तान के बाहर होते ही यूएसए के खिलाड़ी सौरभ नेत्रवलकर के पैरोडी अकाउंडट से उसका मजाक उड़ा दिया गया.


दरअसल सौरभ का एक्स पर एक पैरोडी अकाउंट है. इस पर एक पोस्ट शेयर किया गया है. इसमें पाकिस्तान का मजाक उड़ाते हुए लिखा, ''बाय बाय पाकिस्तान.'' इस पोस्ट को हजारों फैंस ने लाइक किया है. वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट भी किया है. पाकिस्तान का इस बार टी20 विश्वकप में निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला. उसे पहले मैच में यूएसए ने हरा दिया था. यूएसए ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी. इसके बाद टीम इंडिया ने 6 रनों से मात दी. हालांकि पाक ने इस हार के बाद वापसी की और कनाडा के खिलाफ जीत दर्ज की.


सौरभ नेत्रवलरकर की टीम यूएसए की बात करें तो उसने शानदार प्रदर्शन दिखाया है. यूएसए ने पहला मैच कनाडा के खिलाफ 7 विकेट से जीता. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की. हालांकि उसे भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. यूएसए ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. यहां उसका पहला मैच दक्षिण अफ्रीका से है. यह मैच 19 जून को खेला जाएगा. इसके बाद 22 जून को वेस्टइंडीज से मैच होगा.


बता दें कि भारत और यूएसए टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप ए में है. भारत इस ग्रुप से सुपर 8 में पहुंचने वाला पहला देश है. इसके बाद यूएसए ने क्वालीफाई किया. इस ग्रुप से पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड एलिमिनेट हो चुके हैं. 


 






यह भी पढ़ें : USA और आयरलैंड का मैच बारिश की वजह से रद्द, पाकिस्तान सुपर-8 की रेस से बाहर