Indian Team T20 World Cup 2024 Schedule: न्यूयॉर्क में होगी भारत-पाक की भिड़ंत, विश्व कप के लिए ऐसा है टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
T20 World Cup 2024 Schedule: इस साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी हो गया है. तो आइए जानते हैं टूर्नामेंट में टीम इंडिया का शेड्यूल कैसा है.

Indian Cricket Team T20 World Cup 2024 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज़ और अमेरिका की मेज़बानी में खेला जाएगा, जिसके लिए आईसीसी ने शेड्यूल जारी कर दिया है. टूर्नामेंट में भारतीय टीम पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. वहीं टीम इंडिया की पाकिस्तान से भिड़ंत 9 जून को न्यूयॉर्क में होगी, जो टूर्नामेंट में भारत का अगला मुकाबला होगा. ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया कुल 4 मुकाबले खेलेगी. वहीं टी20 विश्व कप की शुरुआत 1 जून से होगी.
2024 टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला कनाडा और यूएसए के बीच खेला जाएगा. वहीं वर्ल्ड कप का फाइनल 29 जून को होगा. टूर्नामेंट में 1 से 18 जून के बीच ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद 19 से 24 जून के बीच सुपर-8 के मैच होंगे. फिर 26 और 27 जून को सेमीफाइनल मैच होंगे और अंत में 29 जून को खिताब मुकाबला खेला जाएगा.
टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 'ए' से लेकर 'डी' तक चार ग्रुप में बांटा गया है, यानी हर ग्रुप में पांच टीमों को रखा गया है. भारतीय टीम ग्रुप-ए में मौजूद है. ग्रुप-ए में भारत के अलावा पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और यूएसए शामिल है. भारतीय टीम ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले यूएसए में खेलेगी, जिसमें शुरुआती तीन मैच न्यूयॉर्क और आखिरी फ्लोरिडा में होगा.
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लीग स्टेज के मैच
- भारत बनाम आयरलैंड 5 जून को
- भारत बनाम पाकिस्तान 9 जून को
- भारत बनाम अमेरिका 12 जून को
- भारत बनाम कनाडा 15 जून को.
वेस्टइंडीज़ में होंगे नॉकआउट मैच
वहीं टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच यानी सेमीफाइनल और फाइनल वेस्टइंडीज में खेला जाएगा. 26 जून को खेले जाने वाला पहला सेमीफाइनल गुयाना में होगा. इसके बाद अगले दिन यानी 27 जून को होने वाला दूसरा सेमीफाइनल त्रिनिदाद में खेला जाएग. फिर 29 जून को होने वाला खिताबी मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा.
गौरतलब है कि 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे. सभी मुकाबलों वेस्टइंडीज़ और यूएसए के 9 वेन्यू पर होंगे.
ये भी पढ़ें...
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ एलान, 9 जून को खेला जाएगा भारत-पाक मुकाबला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

