T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और यूएसए इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सह-मेजबानी करने वाले हैं. टी20 क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत 1 जून से होगी और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा. अब वर्ल्ड कप का शेड्यूल चर्चाओं में आ गया है. बताया जा रहा है कि अगर किसी स्थिति में सेमीफाइनल मैच की तारीख को बदला जाता है तो एक विशेष टीम सेमीफाइनल से 24 घंटे के भीतर फाइनल मैच खेलने मैदान पर उतर सकती है.
क्या है शेड्यूल के साथ समस्या?
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच 26 जून को खेला जाएगा. वहीं उससे अगले दिन यानी 27 जून को दूसरा सेमीफाइनल होना है. जून के महीने में कैरेबियाई द्वीपों पर तापमान बहुत अधिक होता है और गर्मी बेहाल कर देने वाली होती है. इतनी भयंकर गर्मी में अगर दूसरा सेमीफाइनल 27 जून के बजाय रिजर्व डे, 28 जून को करवाने की नौबत आती है तो दूसरा सेमीफाइनल जीतने वाली टीम को आराम नहीं मिल पाएगा क्योंकि अगले ही दिन यानी 29 जून को फाइनल खेला जाना है.
अगर लगातार दो दिन के अंदर दूसरा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाता है. ऐसी स्थिति में दूसरा सेमीफाइनल जीतने वाली टीम को 24 घंटे के भीतर जॉर्जटाउन से बारबाडोस की दूरी तय करनी होगी, जो 750 किमी से भी अधिक है. इस तरह फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम को आराम के लिए बिल्कुल समय नहीं मिल पाएगा.
क्या एक दिन बाद करवाया जाएगा फाइनल?
इस बात की पुष्टि कर दी गई थी कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए आईसीसी अधिकारियों की मीटिंग में सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखे गए थे. फिर भी अगर रिजर्व डे को लेकर 24 घंटे के भीतर सेमीफाइनल और फाइनल मैच होने की नौबत आती है तो इस संबंध में आईसीसी की ओर से किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है.
इतिहास में कभी नहीं रहा इतना कम गैप
टी20 वर्ल्ड कप 2022 को याद करें तो दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को खेला गया था. वहीं फाइनल उसके 3 दिन बाद यानी 13 नवंबर को खेला गया था. उससे एक साल पहले 2021 के वर्ल्ड कप में दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर और फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला गया था. पिछले दोनों वर्ल्ड कप में रिजर्व डे का इस्तेमाल होने पर 1 दिन का गैप बचा होता, लेकिन 2024 के वर्ल्ड कप में रिजर्व डे का इस्तेमाल होने पर स्थिति बिगड़ सकती हैं.
यह भी पढ़ें: