SCO vs AUS: मैच हारे पर दिल जीत गए स्कॉटलैंड के खिलाड़ी, बना डाला ऐतिहासिक रिकॉर्ड
Scotland T20 World Cup 2024: स्कॉटलैंड की टीम टी20 विश्व कप से एलिमिनेट हो चुकी है. लेकिन उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीत लिया.
Scotland T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हरा दिया. इस हार की वजह से स्कॉटलैंड का सपना और दिल दोनों ही टूट गए. अगर स्कॉटलैंड यह मैच जीत जाता तो टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में पहुंच जाता. लेकिन यह न हो सका. स्कॉटलैंड की टीम मैच भले ही हार गई. लेकिन उसके खिलाड़ियों ने फैंस का दिल जीत लिया. स्कॉटलैंड ने टी20 विश्वकप में अपना सबसे बड़ा टोटल स्कोर खड़ा कर दिया. उसके लिए ब्रैंडन मैकमुलेन ने शानदार प्रदर्शन किया.
स्कॉटलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार बैटिंग करते हुए इतिहास रच दिया. उसने टी20 विश्व कप में अपने इतिहास का सबसे बड़ा टोटल स्कोर बना दिया. स्कॉटलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकासन के साथ 180 रन बनाए. उसके लिए मैकमुलेन ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए. उन्होंने इस पारी के दौरान 6 छक्के और 2 चौके लगाए. ओपनर मुंसी ने ने 23 गेंदों में 35 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए.
स्कॉटलैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ ही स्कॉटलैंड की टीम एलिमिनेट हो गई. स्कॉटलैंड ने इस बार टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया. उसने नामीबिया को 5 विकेट से हरा दिया. वहीं ओमान को भी 7 विकेट से मात दी. स्कॉटलैंड का इंग्लैंड से मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में 7 टीमें पहुंच चुकी हैं. अब नीदरलैंड्स और बांग्लादेश में एक टीम पहुंचेगी. ग्रुप ए से भारत और यूएसए ने सुपर 8 में जगह बनाई है. ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने सुपर 8 में जगह बनाई है. ग्रुप सी से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज पहुंच चुके हैं. इनके साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका भी पहुंच चुकी है.
यह भी पढ़ें : England Super 8: इंग्लैंड ने सुपर 8 के लिए किया क्वालीफाई, देखें अब किससे और कब होगा मुकाबला