Rohit Sharma Reply to Inzamam-ul-Haq: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा चल रहा है. भारतीय टीम 27 जून को गयाना के गयाना नेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा सेमीफाइनल मैच खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 11वें सुपर-8 मैच में इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद सेमीफाइनल मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अर्शदीप सिंह का समर्थन किया और इंजमाम उल हक को करारा जवाब दिया.


क्या कहा था इंज़माम उल हक ने?
पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी इंज़माम उल हक ने दावा किया था कि मैच के दौरान गेंद के साथ कुछ गड़बड़ की गई थी, जिसकी वजह से भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में कामयाब हुए.


पाकिस्तान के न्यूज चैनल 24 न्यूज़ से बात करते हुए इंज़माम ने कहा था, "आप इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि जब अर्शदीप सिंह 15वां ओवर फेंक रहे थे, तो गेंद रिवर्स स्विंग हो रही थी. क्या नई गेंद के लिए इतनी जल्दी रिवर्स होना सामान्य है? इसका मतलब है कि गेंद 12वें-13वें ओवर तक रिवर्स स्विंग के लिए तैयार हो चुकी थी. अंपायरों को अपनी आंखें खुली रखनी चाहिए. हम रिवर्स स्विंग के बारे में थोड़ा बहुत जानते हैं, इसलिए अगर अर्शदीप सिंह गेंद को रिवर्स स्विंग कर पा रहे हैं, तो गेंद के साथ कुछ गंभीर करतूत की गई होगी."


इंज़माम ने आगे कहा था, "अगर पाकिस्तानी गेंदबाज ऐसा करते तो हर तरफ हंगामा होता. हम जानते हैं कि गेंद को कैसे अच्छी तरह से रिवर्स स्विंग कराना है. अगर अर्शदीप 15वें ओवर में ही गेंद को रिवर्स स्विंग करा लेते हैं, तो इसका मतलब है कि गेंद के साथ कुछ खास किया गया है. जसप्रीत बुमराह करते हैं तो समझ आता है, उनकी गेंदबाजी का एक्शन ही वैसा है. लेकिन जब दूसरी गति या एक्शन वाले गेंदबाज ऐसा करते हैं, तो इसका मतलब है कि गेंद को किसी खास तरीके से तैयार किया गया है."


कप्तान रोहित शर्मा ने दिया करारा जवाब
रोहित शर्मा किसी भी तरह से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर लगे आरोपों को स्वीकार करने को तैयार नहीं थे. रोहित शर्मा ने कहा, "इसका क्या जवाब दूं? अगर आप तेज धूप में खेल रहे हैं और विकेट सूखी हैं, तो गेंद खुद ब खुद रिवर्स स्विंग लेगी. गेंद सभी टीमों के लिए स्विंग हो रही है, सिर्फ हमारी के लिए नहीं. कभी-कभी दिमाग खोलना जरूरी है. यह समझना होगा कि हम कहां खेल रहे हैं. हम इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में नहीं खेल रहे हैं."


यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2024: दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए हुआ अंपायरों का एलान, जानें क्यों टीम इंडिया को मिली बड़ी राहत