T20 World Cup 2024 Semifinal Scenario: टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने समापन की ओर अग्रसर है. सुपर-8 की सभी आठ टीमों के बीच सेमीफाइनल में जाने की रेस बहुत रोमांचक बनी हुई है. भारत और दक्षिण अफ्रीका अब तक अपने-अपने ग्रुप में दोनों मैच जीतने वाली टीम हैं. मगर ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और यहां तक कि इंग्लैंड पर भी बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. यहां जानिए कि सुपर-8 में मौजूद सभी टीमों के पास सेमीफाइनल में जाने का कितना चांस है.


सुपर-8 में पहले ग्रुप का हाल


भारत - भारत अभी अपने दोनों मैच जीतकर ग्रुप 1 में टॉप पर विराजमान है. उसके 4 अंक हैं, लेकिन टीम इंडिया यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने सुपर-8 के आखिरी मैच में हार जाती है तो उसके लिए भी मुश्किल बढ़ सकती है. मगर ऑस्ट्रेलिया को हराते ही रोहित शर्मा और उनकी सेना सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है. हार की स्थिति में उसे अन्य मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा.


ऑस्ट्रेलिया - अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के 2 मैचों में 2 अंक हैं. कंगारू टीम अगर भारत को हरा देती है तो बेहतर नेट रन-रेट के कारण उसकी सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की हो जाएगी. मगर भारत से हारने पर अफगानिस्तान या बांग्लादेश उसकी सेमीफाइनल में जगह को हड़प सकते हैं.


अफगानिस्तान - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से अफगानिस्तान ने अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखा है. अब अगर अफगान टीम अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश को भी बड़े अंतर से रौंद देती है तो वह सेमीफाइनल में जा सकती है. वहीं अगर भारत यदि, ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो अफगान टीम केवल बांग्लादेश पर जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में चला जाएगा.


बांग्लादेश - बांग्लादेश अब तक सुपर-8 में अपने दोनों मैच हार चुकी है, इसलिए उसके लिए सेमीफाइनल की राह सबसे कठिन है. अगर भारत अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है तो बांग्लादेश को अफगानिस्तान पर इतने बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी जिससे उसका नेट रन-रेट ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से बेहतर हो जाए.


सुपर-8 में दूसरे ग्रुप का हाल


दक्षिण अफ्रीका - दक्षिण अफ्रीका अब तक दोनों मैच जीतकर दूसरे ग्रुप के टॉप पर मौजूद है. अफ्रीकी टीम अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपराजित रही है, लेकिन अगले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार उसे बहुत भारी पड़ सकती है. यदि दक्षिण अफ्रीका को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार मिली तो उसे कामना करनी होगी कि USA, इंग्लैंड को हरा दे जिसकी उम्मीद बहुत कम दिखाई दे रही है.


वेस्टइंडीज - वेस्टइंडीज के लिए स्थिति स्पष्ट है कि दक्षिण अफ्रीका को हराए और सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाए. अफ्रीका के खिलाफ हारने पर भी वह टॉप-4 में जा सकती है, लेकिन इसके लिए उसे उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड को USA के खिलाफ हर हाल में हार मिले.


इंग्लैंड - इंग्लैंड यदि सुपर-8 के आखिरी मैच में USA को हरा देती है तो भी उसकी सेमीफाइनल में जगह पक्की नहीं होगी. वेस्टइंडीज को अगले मैच में यदि हार मिलती है तो इंग्लैंड, USA पर जीत दर्ज करके क्वालीफाई कर जाएगा. वहीं वेस्टइंडीज अगर दक्षिण अफ्रीका को हरा देता है तो इंग्लैंड को उम्मीद करनी होगी कि अफ्रीका का नेट रन-रेट उससे कम हो जाए.


USA - यूएसए के लिए सेमीफाइनल की राह बहुत कठिन है. अगर वह अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड को हरा भी देती है तो उसे उम्मीद करनी होगी कि अन्य मैचों का परिणाम उसी के पक्ष में आए. USA को ना केवल इंग्लैंड को बहुत बड़े अंतर से हराना होगा बल्कि यह भी उम्मीद करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका को वेस्टइंडीज के खिलाफ बहुत विशाल अंतर से जीत मिले.


यह भी पढ़ें:


WATCH: स्टंप माइक में फिर कैद हुए रोहित शर्मा के 'जादूई' शब्द, जानें गार्डन में घूमने के बाद अब क्या बोले भारतीय कप्तान