T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और यूएसए में 2 जून से 20 टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए जंग शुरू होने वाली है. ये पहली बार है जब टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीम भाग ले रही होंगी, जिन्हें पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है. इस समय आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में भारत टॉप पर है, वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर की टीम है. वेस्टइंडीज चाहे रैंकिंग में छठे स्थान पर हो, लेकिन उसका खेलने का तरीका टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा घातक सिद्ध हुआ है. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि इतनी तगड़ी प्रतिस्पर्धात्मकता के बीच कौन सी चार टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय कर सकती हैं. अब मोहम्मद कैफ, एस श्रीसंत और दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस ने सेमीफाइनलिस्ट टीमों की भविष्यवाणी की है.
मोहम्मद कैफ की सेमीफाइनल लिस्ट: भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद जताई है. विशेष रूप से इंग्लैंड की टीम बहुत बेहतर दिख रही है, जिसकी कप्तानी जोस बटलर के हाथों में होगी.
एस श्रीसंत की सेमीफाइनल लिस्ट: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने भी कैफ की भांति भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद जताई है. श्रीसंत वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2007 टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में मिसबाह उल-हक का कैच पकड़ कर भारत की जीत सुनिश्चित की थी.
क्रिस मॉरिस की सेमीफाइनल लिस्ट: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर क्रिस मॉरिस ने भारत, दक्षिण, अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को आगामी टूर्नामेंट की टॉप-4 टीमों की लिस्ट में जगह दी है. बता दें कि मॉरिस ने 2022 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले ली थी.
2022 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनलिस्ट्स
पिछले टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंची थीं. पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंदा तो दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों भारत को 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी. वहीं खिताबी भिड़ंत में इंग्लैंड ने पाकिस्तानी टीम को हराकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी.
यह भी पढ़ें: