(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 World Cup 2024: सुपर-8 में शिवम दुबे टीम इंडिया के लिए साबित होंगे 'एक्स फैक्टर'? माने जाते हैं स्पिन स्पेशलिस्ट
Shivam Dube: स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सुपर-8 में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. वेस्टइंडीज़ की पिचों शिवम कमाल कर सकते हैं.
Shivam Dube In Super-8: शिवम दुबे (Shivam Dube) इन दिनों टीम इंडिया के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए मौजूद हैं. टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में शिवम ने ठीक प्रदर्शन किया. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच में उनका बल्ला खामोश रहा था. लेकिन उसके बाद अमेरिका के खिलाफ मैच में शिवम ने 31* रनों की पारी खेली थी. लेकिन अब टीम इंडिया सुपर-8 में पहुंच चुकी है, जिसके सभी मैच वेस्टइंडीज़ में खेले जाने हैं. सुपर-8 के मैचों में शिवम दुबे पर खास नज़रें होंगी.
वेस्टइंडीज़ की पिचें स्पिन के लिए काफी मददगार मानी जाती हैं. ग्रुप चरण के जो भी मैच वेस्टइंडीज़ में खेले गए, उनमें स्पिन देखने को मिली. वहीं शिवम दुबे को स्पिनर्स के खिलाफ खेलने के लिए स्पेशलिस्ट माना जाता है. इसलिए सुपर-8 में दुबे पर सभी की खास नज़रें होंगी.
स्पिन के खिलाफ कैसा है दुबे का रिकॉर्ड
स्पिन स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले शिवम दुबे ने 2024 के आईपीएल में स्पिनर्स के खिलाफ 11 पारियों में 21.75 की औसत और 155.35 के स्ट्राइक रेट से 56 गेंदों में 87 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 4 चौके लगाए. हालांकि इस दौरान उन्होंने 4 बार अपना विकेट भी गंवाया. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वेस्टइंडीज़ में दुबे स्पिन के खिलाफ कैसा परफॉर्म करते हैं.
अब तक ऐसा रहा टी20 इंटरनेशनल करियर
गौरतलब है कि शिवम भारत के लिए मुख्यत: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट ही खेलते हैं. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 17 पारियों में बैटिंग करते हुए 38.75 की औसत और 131.35 के स्ट्राइक रेट से 310 बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े, जिसमें हाई स्कोर 63* रनों का रहा. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत भी टी20 के ज़रिए नवंबर, 2019 में की थी. इसके अलावा उन्होंने 20 पारियों में बॉलिंग करते हुए 46.37 की औसत से 8 विकेट अपने नाम किए हैं. शिवम ने 9.89 की इकॉनमी से रन खर्चे हैं.
ये भी पढे़ं...
IND vs ZIM: संजू की चमकने वाली है किस्मत, T20 वर्ल्ड कप के बाद भी टीम इंडिया में बनी रहेगी जगह!