Shubman Gill Disciplinary Issue: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 15 सदस्यीय टीम के साथ चार रिजर्व खिलाड़ियों का भी एलान किया था. इन रिजर्व खिलाड़ियों में शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान शामिल थे. लेकिन ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म होने के बाद शुभमन गिल और आवेश के देश वापस लौटने की खबर सामने आई. साथ ही यह भी कहा गया कि अनुशासनहीनता के चलते शुभमन गिल को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है. इस बीच शुभमन गिल ने इन अफवाहों पर करारा जवाब दिया है.


शुभमन गिल ने रोहित शर्मा के साथ शेयर की तस्वीर
अनुशासनहीनता वाली अफवाहों को करारा जवाब देते हुए शुभमन गिल ने रोहित शर्मा और उनकी बेटी समायरा के साथ एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर सबको चौंका दिया. इस तस्वीर के कैप्शन में गिल ने लिखा- "वह और समायरा रोहित शर्मा से अनुशासन की कला सीख रहे हैं."


गिल की अनुशासनहीनता को लेकर उड़ी थी अफवाह
गौरतलब है कि कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि शुभमन गिल को अनुशासनहीनता के चलते टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है. साथ ही ये भी कहा जा रहा था कि गिल ने रोहित शर्मा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. लेकिन गिल के इंस्टाग्राम पोस्ट ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है.


रिंकू सिंह और खलील अहमद सुपर 8 के लिए जाएंगे वेस्टइंडीज
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल को टीम मैनेजमेंट द्वारा किसी भी तरह के अनुशासनहीनता के लिए बाहर नहीं किया गया है. बल्कि, रिजर्व खिलाड़ियों को लेकर पहले से ही ये योजना बनाई गई थी कि ग्रुप स्टेज के बाद गिल और आवेश स्वदेश लौट जाएंगे, उनकी जगह रिंकू सिंह और खलील अहमद सुपर 8 के लिए वेस्टइंडीज जाएंगे.


सुपर-8 में भारत का पहला मुकाबला अफगानिस्तान से
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया सुपर-8 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई है. अब सुपर-8 के ग्रुप-1 में भारत का पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान से होगा. इसके बाद 22 जून को भी भारत का एक मैच है. इस ग्रुप-1 में भारत का आखिरी मुकाबला 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से है.


यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2024: पाकिस्तान टीम पर सर्जिकल स्ट्राइक, बाबर से शाहीन तक सबकी सैलरी काटेगी PCB?