SL vs BAN Innings Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का मैच नंबर 15 श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है. मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हए 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 124 रन बोर्ड पर लगाए. श्रीलंका के लिए पथुम निसंका ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 28 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए. इस दौरान बांग्लादेश के लिए रिशद हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे ज़्यादा 3-3 विकेट चटकाए. 


दोनों के बीच यह मुकाबला डलास के ग्रांड पेयरी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. टीम के लिए अब तक यह फैसला सफल साबित दिखा है. बांग्लादेश की शानदार बॉलिंग ने श्रीलंका के बल्लेबाज़ों के लिए काफी मुश्किलें पैदा कीं. पहले बैटिंग के लिए उतरी श्रीलंका के लिए कोई भी बल्लेबाज़ अच्छी साझेदारी नहीं कर सका, जिससे वह ज़्यादा बड़ा टोटल बोर्ड पर नहीं लगा सके. 


ऐसी रही  श्रीलंका की पूरी पारी 


पहले बैटिंग के लिए उतरी श्रीलंका के लिए पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने ओपनिंग की ज़िम्मेदारी संभाली. दोनों पहले विकेट के लिए सिर्फ 21 (15 गेंद) रनों की साझेदारी ही कर सके. निसंका और मेंडिस के बीच साझेदारी का अंत तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर मेंडिस के विकेट से हुआ. मेंडिस ने 8 गेंदों में 2 चौकों की मदद से सिर्फ 10 रन बनाए. फिर टीम ने दूसरा विकेट कामिंदु मेंडिस के रूप में गंवाया, जो 5 गेंदों में 1 चौके की मदद से सिर्फ 4 रन ही बना सके. 


इसके बाद श्रीलंका को तीसरा झटका 9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अच्छी पारी खेल रहे निसंका के रूप में लगा. निसंका ने 28 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रन बनाए. फिर टीम ने चौथा विकेट चरिथ असलंका के रूप में गंवाया, जो 15वें ओवर की पहली गेंद पर 21 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. फिर अगली गेंद पर कप्तान वानिंदु हसरंगा गोल्डन डक का शिकार हुए. 


फिर 16वें ओवर की पहली गेंद पर श्रीलंका को छठा झटका राशिद हुसैन ने धनंजय डी सिल्वा के रूप में दिया. धनंजय ने 26 गेंदों में 1 चौके की मदद से सिर्फ 21 रन बनाए. आगे बढ़ते हुए लंका ने 7वां विकेट 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर दासुन शनाका के रूप में गंवाया. फिर 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर टीम को आठवां झटका महीश तीक्षणा (00) और नौवां आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर एंजेलो मैथ्यूज के रूप में लगा. मैथ्यूज ने 19 गेंदों में 1 चौके की मदद से 16 रन बनाए. 


ऐसी रही बांग्लादेश की बॉलिंग 


बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान और रिशद खान ने 3-3 विकेट झटके. मुस्तफिजुर ने 4 ओवर में 17 और रिशद ने 4 ओवर में 22 रन खर्चे. इसके अलावा तस्कीन अहमद ने 2 विकेट चटकाए. इस दौरान तस्कीन ने 4 ओवर में 25 रन दिए. बाकी एक सफलता मिली तंज़ीम हसन साकिब को मिली. तंज़ीम ने 4 ओवर में 24 रन खर्चे.


 


ये भी पढ़ें...


NZ vs AFG: अफगानिस्तान ने न्यूज़ीलैंड को 160 रनों का लक्ष्य, रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने खेली शानदार पारी