Netherlands Squad T20 WC 2024: नीदरलैंड्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम घोषित कर दी है. टीम ने स्कॉट एडवर्ड्स को कप्तान बनाया है. आर्यन दत्त और बास डी लीडे भी टीम का हिस्सा हैं. नीदरलैंड्स की टीम काफी बैलेंस लग रही है. उसने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. लेकिन नीदलैंड्स ने दो दिग्गज खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखना है. ऑलराउंडर रोल्फ वान डेर मेर्वे और कॉलिन एकरमैन को मौका नहीं दिया है.


नीदरलैंड्स की टीम स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी में खेलेगी. एडवर्ड्स अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनका अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे 18 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 671 रन बना चुके हैं. एडवर्ड्स ने 47 वनडे पारियों में 1512 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 15 अर्धशतक लगा चुके हैं. बास डी लीडे भी टीम का हिस्सा हैं. वे बतौर ऑलराउंडर काफी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. लीडे ने 31 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 610 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 27 विकेट भी लिए हैं.


नीदरलैंड्स ने एकरमैन को टीम में जगह नहीं दी है. एकरमैन इसी साल अप्रैल में एक फर्स्ट क्लास मुकाबले में शतक जड़ा था. उन्होंने हरारे में एक घरेलू टी20 मुकाबले में 90 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद 52 रनों की पारी खेली. हालांकि इसके बावजूद टीम ने एकरमैन पर भरोसा नहीं जताया. टीम ने मेर्वे को भी मौका नहीं दिया है. उनका ओवर ऑल रिकॉर्ड अच्छा रहा है. हालांकि मेर्वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नीदरलैंड्स की टीम में जगह नहीं बना पाए.


टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नीदरलैंड्स की टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), आर्यन दत्त, बास डी लीडे, डेनियल डोरम, फ्रेड क्लासेन, काइल क्लेन, लोगान वैन बीक, मैक्स ओडोड, माइकल लेविट, पॉल वैन मीकेरेन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, ⁠ ⁠टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह, विव किंग्मा, वेस्ले बर्रेसी


यह भी पढ़ें : Watch: टीम इंडिया को नई जर्सी के साथ मिलेगी स्पेशल टीशर्ट? BCCI ने शेयर किया वीडियो