Sri Lanka Cricket: जयवर्धने के इस्तीफे के बाद श्रीलंका को एक और झटका, हेड कोच Chris Silverwood ने छोड़ा पद
Chris Silverwood: T20 World Cup 2024 के सुपर-8 में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद से श्रीलंकाई टीम में उथल-पुथल मची हुई है. महेला जयवर्धने के इस्तीफे के बाद अब हेड कोच ने भी इस्तीफा दे दिया है.
Sri Lanka Head Coach Chris Silverwood Resigns: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में श्रीलंकाई टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. श्रीलंकाई टीम ग्रुप स्टेज में सिर्फ एक मैच जीत सकी थी और सुपर-8 में जगह बनाने में नाकाम रही थी. इसके बाद टीम पर कई सवाल उठने लगे थे. जिसके बाद महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने श्रीलंकाई टीम के सलाहकार कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था. अब श्रीलंकाई टीम के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
सिल्वरवुड ने निजी कारणों से हेड कोच के पद से दिया इस्तीफा
क्रिस सिल्वरवुड 2022 से मुख्य कोच थे. लेकिन अब उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है. इसकी घोषणा खुद श्रीलंकाई टीम बोर्ड के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर की गई है.
अपने इस्तीफे के बारे में सिल्वरवुड ने कहा, "एक अंतरराष्ट्रीय कोच होने के नाते मुझे अपने परिवार से काफी दूर रहना पड़ता है. अपने परिवार के साथ लंबी चर्चा के बाद, अब मुझे लगता है कि घर वापस जाने और उनके साथ समय बिताने का समय आ गया है."
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) के साथ बिताए गए समय के लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "मैं खिलाड़ियों, कोचों, सहायक स्टाफ और श्रीलंका क्रिकेट प्रबंधन को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. आपके समर्थन के बिना, कोई भी सफलता संभव नहीं थी."
उन्होंने आगे कहा, "श्रीलंका क्रिकेट का हिस्सा बनना मेरे लिए सचमुच गर्व की बात थी और मैं कई मीठी यादें अपने साथ ले जा रहा हूं."
श्रीलंकाई टीम के लिए सफल कोच साबित हुए सिल्वरवुड
आपको बता दें कि क्रिस सिल्वरवुड के कार्यकाल में श्रीलंकाई टीम ने 2022 में एशिया टी20 कप जीता और 2023 में एशिया वनडे कप के फाइनल में भी पहुंची. इसके अलावा टीम ने घरेलू और विदेशी धरती पर कई द्विपक्षीय सीरीज भी जीतीं. इनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज जीतना और बांग्लादेश के खिलाफ दो बार विदेशी टेस्ट सीरीज जीतना शामिल है.
यह भी पढ़ें:
AFG vs SA Semi-Final: अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में शर्मनाक प्रदर्शन, लग गया सबसे कम स्कोर का दाग