Sri Lanka T20 World Cup 2024: बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप 2024 के 27वें मुकाबले में नीदरलैंड्स को हरा दिया. बांग्लादेश की जीत का श्रीलंका को नुकसान हो गया. श्रीलंकाई टीम टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 की दौड़ से बाहर हो गई है. श्रीलंका का एक बार फिर से सपना टूट गया. श्रीलंका ने इस बार अभी तक 3 मैच खेले हैं. इस दौरान दो मैचों में हार का सामना किया है. जबकि एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका. श्रीलंका ने इस बार एक भी मैच नहीं जीता.


श्रीलंकाई टीम ग्रुप डी में है. इस ग्रुप से दक्षिण अफ्रीका ने सुपर 8 में जगह बना ली है. उसने 3 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. बांग्लादेश ने 3 मैच खेले हैं और  2 जीते हैं. उसे एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. बांग्लादेश के पास 4 पॉइंट्स हैं और एक ग्रुप मैच बचा हुआ है. लेकिन श्रीलंका एलिमिनेट हो चुकी है. उसके पास महज 1 पॉइंट है. श्रीलंका ने इस बार एक भी मैच नहीं जीता. उसका आखिरी मुकाबला नीदलैंड्स से है. यह मैच 17 जून को खेला जाएगा.


टी20 विश्व कप में श्रीलंका का प्रदर्शन -


अगर श्रीलंका के टी20 विश्व कप में अब तक के प्रदर्शन को देखें तो वह ओवर ऑल अच्छा रहा है. लेकिन टीम 2014 के बाद अभी तक सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई है. श्रीलंका 2007 में सुपर 8 तक पहुंची थी. 2009 टीम रनर्स-अप रही. श्रीलंका ने 2010 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. इसके बाद 2014 में चैंपियन बन गई. इससे पहले 2012 में भी अच्छा परफॉर्म किया था. श्रीलंकाई टीम 2014 के बाद सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी है. वह सुपर 12 और सुपर 10 तक ही सीमित रही. 


अब तक ये टीमें हुई हैं एलिमिनेट -


श्रीलंकाई टीम टी20 विश्व कप 2024 से एलिमिनेट हो चुकी है. इसके साथ-साथ न्यूजीलैंड, पीएनजी, युगांडा, ओमान और नामीबिया भी सुपर 8 की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. वहीं टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका सुपर 8 में पहुंच चुकी है.


यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: शुभमन गिल-आवेश खान लौट सकते हैं इंडिया, सामने आई बड़ी वजह