T20 World Cup 2024: पूर्व भारतीय कप्तान ने रोहित-कोहली को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया क्यों टीम इंडिया के लिए हैं जरूरी
Team India T20 WC 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान श्रीकांत ने टी20 विश्व कप को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उनका मानना है कि कोहली और रोहित का टीम में रहना जरूरी है.
![T20 World Cup 2024: पूर्व भारतीय कप्तान ने रोहित-कोहली को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया क्यों टीम इंडिया के लिए हैं जरूरी T20 World Cup 2024 Srikanth said about Rohit Sharma Virat Kohli Team India T20 World Cup 2024: पूर्व भारतीय कप्तान ने रोहित-कोहली को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया क्यों टीम इंडिया के लिए हैं जरूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/07/fb8773aa1980795986a34d765382472c1704617401027344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Team India T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. टीम इंडिया इससे पहले कई मैच खेलेगी. भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से टी20 सीरीज खेली जाएगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 फॉर्मेट से काफी वक्त से बाहर हैं. लेकिन अब इन दोनों की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. पूर्व भारतीय चीफ सिलेक्टर के. श्रीकांत ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. उनका कहना है कि अगर रोहित और कोहली उपलब्ध हैं तो उन्हें निश्चिततौर पर टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिए.
कोहली ने विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था. रोहित शर्मा ने भी कमाल दिखाया था. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक श्रीकांत ने कहा, ''विराट कोहली दिग्गज खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा ने विश्व कप में अच्छा परफॉर्म किया था. इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में भी कमाल दिखाया है. अगर रोहित शर्मा उपलब्ध हैं तो आप उन्हें ड्रॉप नहीं कर सकते हैं. रोहित शर्मा विश्व कप हार गए थे. इसका उन्हें दुख भी होगा. वे विश्व कप के साथ बाहर हों तो यह ज्यादा अच्छा होगा.''
कोहली की बात करें तो वे भारत की टी20 टीम से एक साल से बाहर हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ नवंबर 2022 में खेला था. इसके बाद से वे बाहर हैं. कोहली का हर फॉर्मेट में रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 115 टी20 मुकाबलों में 4008 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन रहा है. वे 4 विकेट भी ले चुके हैं.
रोहित की बात करें तो उन्होंने भी टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 मैच नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. रोहित ने टीम इंडिया के लिए 148 टी20 मैचों में 3853 रन बनाए हैं. इस दौरान 4 शतक और 29 शतक लगाए हैं. रोहित भी बॉलिंग में हाथ आजमा चुके हैं. उन्होंने एक विकेट लिया है.
यह भी पढ़ें : Watch: क्रीज़ के अंदर था बैट, फिर भी थर्ड अंपायर ने दिया 'आउट'; BBL में कटा बवाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)