Gulbadin Naib Fake Cramp: ऑस्कर विनिंग एक्टिंग के बाद Gulbadin Naib पर बैन का खतरा! जानिए ICC के नियम, लगेगा बैन?
Gulbadin Naib: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 12वां सुपर-8 मुकाबला रोमांच और ड्रामे से भरपूर रहा. जिसमें अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में एंट्री के साथ-साथ गुलबदीन नायब की चोट को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है.
ICC Rules for Gulbadin Naib Fake Cramp Event: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आखिरी सुपर-8 मुकाबला काफी दिलचस्प रहा. यह सुपर-8 का 12वां मैच था. जिसमें बांग्लादेश का सामना अफगानिस्तान से हुआ. बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया की भी इस मैच पर नजर थी. लेकिन अफगानिस्तान ने यह मैच जीतकर इतिहास रच दिया और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. जिसने खूब सुर्खियां बटोरीं. इसके साथ ही गुलबदीन नायब (Gulbadin Naib) भी चर्चा में रहे. जिन पर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स बने और एक एक्टिविटी की वजह से उन पर जुर्माना लगाने की बात भी हुई.
गुलबदीन नैब की क्यों हो रही चर्चा?
दरअसल बारिश से प्रभावित इस मैच में 12वें ओवर के दौरान स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmad) की गेंदबाजी के दौरान अफगानिस्तान के फील्डर गुल्बदीन नायब अचानक जमीन पर गिर पड़े. उनके साथी खिलाड़ी नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) और सहयोगी स्टाफ उन्हें मैदान से बाहर ले गए.
इस घटना से कुछ देर पहले कैमरे में अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott) को खिलाड़ियों को धीमे खेलने का संकेत देते हुए देखा गया था. उस समय बांग्लादेश डकवर्थ-लुईस नियम के अनुसार निर्धारित स्कोर से पीछे चल रहा था. बार-बार बारिश की खलल पड़ने के कारण लक्ष्य 19 ओवरों में 114 रन का कर दिया गया था, तब बांग्लादेश का स्कोर 7 विकेट पर 81 रन था.
उस समय कमेंट्री के दौरान साइमन डुल ने कहा- "कोच धीमे खेलने का संकेत दे रहे हैं और पहला स्लिप फील्डर बेवजह जमीन पर गिर गया. ये स्वीकार्य नहीं है. हो सकता है बारिश की वजह से मैच रुक ही जाता." जिम्बाब्वे के कमेंटेटर पोमी मबांगवा ने मजाक में कहा, "ऑस्कर, एमी."
बाद में सोशल मीडिया पर नबीब ने हंसते हुए इमोजी के साथ लिखा, "कभी खुशी कभी ग़म (खुशी और ग़म दोनों होते रहते हैं). हेमस्ट्रिंग (जांघ की पेशी में खिंचाव)."
अगर यह फेक इंजरी है तो आईसीसी के क्या हैं नियम?
आईसीसी की कोड ऑफ कंडक्ट के अनुसार, 'समय बर्बाद करना' आर्टिकल 2.10.7 के तहत लेवल 1 या 2 का अपराध माना जाता है. लेवल 1 अपराध के लिए अधिकतम सजा 100% मैच फीस का जुर्माना और दो निलंबन अंक हो सकते हैं. अगर किसी खिलाड़ी को एक साल में चार निलंबन अंक मिल जाते हैं, तो उसे एक टेस्ट मैच या दो वनडे या टी20 मैचों के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है.
इसके अलावा, आईसीसी की टी20 इंटरनेशनल मैचों के खेल नियमों के आर्टिकल 41.9 के अनुसार, गेंदबाज या फील्डर द्वारा समय बर्बाद करने पर पांच रन पेनल्टी लगाई जा सकती है. अंपायर के पास ऐसा करने का अधिकार है, लेकिन अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप मैच में ऐसा कुछ नहीं किया गया.
आईसीसी खेल नियमों के अनुसार, "अगर अंपायरों को लगता है कि समय बर्बाद करना जानबूझकर या बार-बार किया गया था, तो वे आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में कप्तान और/या फील्डिंग टीम के किसी भी व्यक्तिगत सदस्य पर समय बर्बाद करने का आरोप लगाया जाएगा."
यह भी पढ़ें:
AFG vs BAN: अफगान की जीत में शामिल है Gulbadin Naib की ऑस्कर विनिंग एक्टिंग? पेनाल्टी को लेकर उठी बात!