T20 World Cup Super 8 Qualification Scenario: टी20 वर्ल्ड कप 2024 ऐसे चरण में आ पहुंचा है, जहां हर एक मैच के साथ कोई टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर रही है तो कोई बाहर हो रही है. हाल ही में अफगानिस्तान ने पापुआ न्यू गिनी को एकतरफा अंदाज में हराकर सुपर-8 में जगह बनाई है. गौर किया जाए तो अन्य सभी ग्रुप में कम से कम एक टीम बाहर हो चुकी है, लेकिन ग्रुप ए की टेबल अब भी जटिल बनी हुई है. हालांकि भारत अपने सभी 3 मैच जीतने के बाद क्वालीफाई कर चुका है, लेकिन दूसरे स्थान के लिए अब भी चार टीमों के बीच जद्दोजहद जारी है. ग्रुप ए की खास बात यह है कि अभी इसकी चारों टीमों के पास क्वालीफाई करने का मौका है.
पाकिस्तान को क्या करना होगा
पाकिस्तान टीम अभी तक 3 मैचों में केवल एक जीत दर्ज कर सकी है. यह टीम अभी 2 अंकों के साथ ग्रुप ए की टेबल में तीसरे स्थान पर है. यदि पाकिस्तान को सुपर-8 में जाना है तो ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में आयरलैंड को हर हाल में हराना होगा. उसे यह भी उम्मीद करनी होगी कि यूएसए अपना अगला मैच आयरलैंड से हार जाए. पाकिस्तान केवल इन्हीं 2 आधार पर अगले चरण के लिए क्वालीफाई कर जाएगी क्योंकि उसका नेट रन-रेट दूसरे स्थान पर मौजूद यूएसए से बेहतर है.
यूएसए का समीकरण
मेजबान यूएसए की स्थिति स्पष्ट है कि उसे अपने आखिरी ग्रुप मैच में आयरलैंड को हराना होगा. USA के अभी 4 अंक हैं और वह आयरलैंड को हरा पाती है तो सीधे तौर पर सुपर-8 में चली जाएगी. मगर हारने की स्थिति में यूएसए नेट रन-रेट के आधार पर अगर-मगर के फेर में फंस जाएगी. आयरलैंड से हारने पर उसे कामना करनी होगी कि अगर पाकिस्तान कैसे भी करके आयरलैंड से हार जाए.
कनाडा भी नहीं है बाहर
अब तक के प्रदर्शन के आधार पर कनाडा को ग्रुप ए की सबसे कमजोर टीम कहना गलत नहीं होगा, लेकिन उसने आयरलैंड को 12 रन से हराकर सबको स्तब्ध कर दिया था. कनाडा का अभी एक मैच बाकी है और टीम फिलहाल ग्रुप ए की टेबल में 2 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. यदि कनाडा को सुपर-8 में जाने की उम्मीद को जीवंत रखना है तो 15 जून को होने वाले मैच में भारत को बहुत बड़े अंतर से हराना होगा.
आयरलैंड के पास भी मौका
आयरलैंड अब तक अपने दोनों मैच हार चुकी है और अपने ग्रुप में सबसे निचले पायदान पर है. ग्रुप ए की खासियत यही है कि सबसे निचले स्थान पर मौजूद टीम के पास भी सुपर-8 में जाने का मौका है. आयरिश टीम को अगले चरण में जाना है तो अगले दोनों मैचों में यूएसए और पाकिस्तान को बड़े अंतर हराना होगा क्योंकि उसका नेट रन-रेट बहुत कमजोर है. 4 अंक होने पर आयरलैंड टेबल में यूएसए के बराबर आ जाएगी. ऐसे में नेट रन-रेट के आधार पर सुपर-8 का फैसला होगा.
यह भी पढ़ें: