T20 World Cup 2024: भारत समेत 6 टीमों ने सुपर 8 के लिए किया क्वालीफाई, इन 10 को जाना पड़ा बाहर, ये रहा पूरा गणित
T20 World Cup 2024 Super 8: टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 में अभी तक 6 टीमें पहुंच चुकी हैं. वहीं 10 टीमों बाहर हो गई हैं. भारत और यूएस के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया भी क्वालीफाई कर चुका है.
T20 World Cup 2024 Super 8: टी20 विश्व कप 2024 अहम पड़ाव पर पहुंच गया है. अब ग्रुप मैच खत्म होने वाले हैं और सुपर 8 के मुकाबले शुरू होने वाले हैं. टीम इंडिया ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. उसके साथ-साथ 6 टीमें अभी तक सुपर 8 तक पहुंच चुकी हैं. वहीं पाकिस्तान समेत 10 टीमें बाहर हो चुकी हैं. भारत समेत बाकी टीमों का शेड्यूल होगा, यहां जान लीजिए.
टीम इंडिया को सुपर 8 में तीन मैच खेलने हैं. भारत का पहला मैच अफगानिस्तान से होगा. यह मैच 20 जून को खेला जाएगा. इसके बाद भारत और ग्रुप डी की दूसरे नंबर की टीम से मुकाबला होगा. यह मैच 22 जून को खेला जाएगा. टीम इंडिया का 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा. भारत का यह आखिरी सुपर 8 मुकाबला होगा.
इन छह टीमों ने सुपर 8 के लिए किया क्वालीफाई -
टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप ए से भारत और यूएसए ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई किया है. ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया ने क्वालीफाई किया है. अभी दूसरी टीम का फैसला होना बाकी है. ग्रुप सी से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई किया है. ग्रुप डी से दक्षिण अफ्रीका ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई किया है. इस ग्रुप से भी दूसरी टीम का फैसला होना बाकी है.
पाकिस्तान समेत ये टीमें हुईं बाहर -
ग्रुप ए से पाकिस्तान, कनाडा और आयरलैंड की टीमें टी20 विश्व कप 2024 से बाहर हो चुकी हैं. ग्रुप बी से नामीबिया और ओमान एलिमिनेट हो चुकी हैं. ग्रुप सी की बात करें तो पीएनजी, युगांडा और न्यूजीलैंड बाहर हो चुकी है. ग्रुप डी से नेपाल और श्रीलंका को बाहर होना पड़ा है.
सुपर 8 मैचों का 19 जून से होगा आगाज -
सुपर 8 मुकाबलों का 19 जून से आगाज होगा. इसका पहला मैच यूएसए और दक्षिण अफ्रीका के बीच है. सुपर 8 का आखिरी मैच 24 जून को खेला जाएगा. यह मैच अफगानिस्तान और डी2 से होगा. इसके बाद पहला सेमीफाइनल मैच 26 जून को खेला जाएगा. दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून को खेला जाएगा. वहीं फाइनल मैच 29 जून को खेला जाएगा. यह मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: पाकिस्तान के फिसड्डी कप्तान बनकर रह गए बाबर आजम, बड़े मौकों पर डुबोई लुटिया