T20 World Cup 2024: बाढ़ में बह जाएगी पाकिस्तान की सुपर-8 की उम्मीद! 'इमरजेंसी' के हालात में कैसे होगा मैच?
T20 World Cup 2024 Super 8 Scenario: फ्लोरिडा में इस समय बाढ़ के हालात हैं और आपातकाल की घोषणा कर दी गई है. जानिए इस बारिश का पाकिस्तान टीम पर क्या असर पड़ेगा.
T20 World Cup 2024 Super 8 Scenario: USA के फ्लोरिडा में अभी भयंकर बारिश हो रही है, जिससे पूरे क्षेत्र में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है. बताया जा रहा है कि फिलहाल हवाई यात्रा को रोक दिया गया है, जिससे श्रीलंकाई टीम फिलहाल भारी बारिश के कारण अपने होटल में ही फंसी हुई है. बता दें कि अभी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 3 अहम मुकाबले फ्लोरिडा में खेले जाने हैं, जिनमें भारत, पाकिस्तान और यूएसए का भी मैच शामिल है. श्रीलंका बनाम नेपाल मैच भी फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क स्टेडियम में ही खेला जाना था, लेकिन उसे भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. ऐसे में पाकिस्तानी टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है.
फ्लोरिडा के गवर्नर ने मौसम के हाल पर बयान देते हुए कहा कि रिपोर्ट्स अनुसार राज्य में यातायात पर असर पड़ा है. हवाई यात्रा से लेकर स्कूल और रोडवेज पर भी प्रभाव पड़ा है. यहां तक कि उच्च अधिकारियों ने आपातकाल की स्थिति भी लागू कर दी है. बताया जा रहा है कि श्रीलंकाई टीम बुधवार को हवाई यात्रा करते हुए कैरेबियाई आइलैंड्स के लिए रवाना होने वाली थी, लेकिन बाढ़ जैसे हालात के कारण उन्हें सेंट लूसिया पहुंचने में देरी हुई है, जहां उनका अगला मैच होना है.
'आपातकाल' के कारण पाकिस्तान हो जाएगा बाहर
बता दें कि इसी हफ्ते फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क स्टेडियम में 3 अहम मुकाबले खेले जाने हैं. यूएसए और पाकिस्तान के बीच ग्रुप ए के टॉप-2 में रहने की जद्दोजहद चल रही है. शुक्रवार को मेजबान यूएसए का सामना आयरलैंड से होना है, वहीं रविवार के दिन पाकिस्तानी टीम भी आयरलैंड से भिड़ने वाली है. चूंकि भारत इस ग्रुप से पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है. ऐसे में यदि यूएसए बनाम आयरलैंड मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो उसे एक अंक मिल जाएगा और उसके कुल अंक 5 हो जाएंगे. ऐसी परिस्थिति आने पर यूएसए सुपर-8 में चली जाएगी क्योंकि पाकिस्तान के लिए इतने अंक हासिल कर पाना संभव नहीं है. यदि यूएसए बनाम आयरलैंड मैच रद्द हुआ, तो पाकिस्तान की आयरलैंड पर जीत या हार का कोई महत्व नहीं रह जाएगा.
यह भी पढ़ें:
JOE ROOT: इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जो रूट को मिला खास सम्मान, MBE अवॉर्ड से बढ़ गया मान