T20 World Cup 2024: टीम इंडिया का टी20 विश्व कप 2024 में आखिरी ग्रुप मैच कनाडा से है. इसके बाद भारतीय टीम सुपर 8 के मुकाबले खेलेगी. भारतीय टीम के खिलाड़ी कनाडा के खिलाफ मैच के लिए फ्लोरिडा के लिए रवाना हो गए हैं. कुलदीप यादव ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर अपडेट दिया है. उन्होंने एक फोटो शेयर की है. इसमें रवींद्र जडेजा और हेड कोच राहुल द्रविड़ भी दिख रहे हैं. 


टीम इंडिया अगला मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेलेगी. यहां मौसम खराब चल रहा है. बारिश की वजह से मुकाबले पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. फ्लोरिडा के मियामी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मियामी में काफी बारिश हुई है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए गए हैं. हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया रवाना हो गई है. भारतीय टीम की फ्लाइट को लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 


फ्लोरिडा में बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी की गई है. बारिश की वजह से कई इलाके डूबे हुए हैं. इन सबके बीच टीम इंडिया फ्लोरिडा में लैंड करेगी. भारतीय टीम ने पिछले मैच में यूएसए को हराया था. टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 में अपने शुरुआती तीन मैच न्यूयॉर्क में खेले. भारत ने पहले मैच में आयरलैंड को हराया था. इसके बाद पाकिस्तान को धूल चटाई थी.


बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 के चार मुकाबले फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जाने हैं. इसमें पहला मैच श्रीलंका और नेपाल के बीच खेला जाना था. लेकिन यह मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. अब दूसरा मैच यूएसए और आयरलैंड के बीच है. यह मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. लेकिन बारिश की वजह से यह मैच भी रद्द हो सकता है. इसके बाद भारत और कनाडा का मैच है. इस मैदान पर आखिरी मैच पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: पाकिस्तान या श्रीलंका नहीं, ये है एशिया की दूसरी बेस्ट टीम; नाम सुनकर माथा पकड़ लेंगे आप