IND vs AFG T20 World Cup 2024: भारत और अफगानिस्तान के बीच 20 जून को बारबाडोस में सुपर 8 का पहला मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया इस के लिए बारबाडोस पहुंच गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी. टीम इंडिया को फ्लोरिडा में कनाडा के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच खेलना था. लेकिन यह बारिश की वजह से रद्द हो गया. हार्दिक पांड्या ने बारबाडोस पहुंचने के बाद इस जगह की तारीफ की.


दरअसल बीसीसीआई ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें टीम इंडिया कोच राहुल द्रविड़ कनाडा के खिलाड़ियों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी फ्लाइट में नजर आए. हार्दिक पांड्या ने बारबाडोस पहुंचने के बाद कहा, ''हम बारबाडोस में हैं. यहां बहुत ही खूबसूरत नजारा है. इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए इससे अच्छी जगह क्या हो सकती है.'' 


टीम इंडिया का सुपर 8 में पहला मैच अफगानिस्तान से है. उसके लिए यह मैच आसान नहीं होगा. यह मुकाबला बारबाडोस में होना है. यहां की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. अगर ऐसा हुआ तो भारतीय बल्लेबाजों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. टीम इंडिया ने ग्रुप मैचों में दमदार प्रदर्शन किया था. उसने लगातार 3 मैच जीते थे और चौथा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.


भारत ने ग्रुप मैचों में विराट कोहली और रोहित शर्मा से ओपनिंग करवाई. लेकिन कोहली सफल नहीं रहे. लिहाजा सुपर 8 के लिए बैटिंग ऑर्डर में बदलाव किया जा सकता है. इसके साथ ही प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. कुलदीप यादव की एंट्री हो सकती है. कुलदीप स्पिनर हैं और भारत के लिए अहम साबित हो सकते हैं.


 






यह भी पढ़ें : BAN vs NEP: बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में नेपाल को 1 रन से हराया, सुपर 8 के लिए किया क्वालीफाई