Rinku Singh T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप 2023 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अब गलती को दोहराना नहीं चाहता. इसी वजह से उसने अभी से टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा ही टीम के कप्तान होंगे. टीम इंडिया के पास फिनिशर के दो अच्छे विकल्प हैं. इनमें एक रिंकू सिंह हैं.


रिंकू ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. रिंकू को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भी टीम में जगह मिली है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिनिशर की भूमिका को बहुत ही अच्छी तरह से निभाया है. रिंकू ने रायपुर में 46 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं तिरुवनंतपुरम में नाबाद 31 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने विशाखापट्टनम में नाबाद 22 रन बनाए थे. 


अगर रिंकू के घरेलू मैचों के प्रदर्शन को देखें तो वह प्रभावी रहा है. उन्होंने अब तक 105 मैचों में 2198 रन बनाए हैं. इस दौरान 13 अर्धशतक लगाए हैं. रिंकू का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर 79 रन रहा है. अगर रिंकू के टी20 इंटरनेशनल मैचों के प्रदर्शन को देखें तो वह भी अच्छा रहा है. रिंकू ने 9 मुकाबलों में 174 रन बनाए हैं. 


जितेश शर्मा भी टीम इंडिया के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं. उन्हें हाल ही में भारतीय टीम में जगह मिली है. जितेश ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में 35 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने रायपुर में दमदार प्रदर्शन किया था. जितेश का घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने 101 टी20 मुकाबलों में 2243 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में एक शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं. जितेश लिस्ट ए के 47 मैचों में 1350 रन बना चुके हैं.


यह भी पढ़ें : IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से खेली जाएगी टी20 सीरीज, पढ़ें किसका पलड़ा है भारी