T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और यूएसए में 2 जून से टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है. भारतीय टीम के अधिकांश खिलाड़ी यूएसए पहुंच गए हैं और टीम ने न्यूयॉर्क में ट्रेनिंग कैम्प लगाया हुआ है. हालांकि भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी, लेकिन उससे पहले भारत को बांग्लादेश के साथ वॉर्मअप मैच में भिड़ना है, जो 1 जून को खेला जाएगा. उससे पहले भारतीय टीम ट्रेनिंग करती हुई नजर आई, जिसमें सभी खिलाड़ी एक अलग ही स्वैग में नजर आ रहे हैं. ट्रेनिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.


स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा समेत कई अन्य खिलाड़ी नेट्स में अभ्यास करते दिखे. हेड कोच राहुल द्रविड़ भी उनके साथ दिखाई दे रहे हैं. हार्दिक से लेकर सूर्यकुमार और शुभमन गिल भी धूप के स्टाइलिश चश्मे लगाकर किसी मॉडल से कम नहीं लग रहे हैं. खैर यह वीडियो सबूत है कि भारत ने अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने के लिए कड़ा अभ्यास करना शुरू कर दिया है.






विराट कोहली नहीं पहुंचे हैं यूएसए


अन्य सभी खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए यूएसए पहुंच चुके हैं, लेकिन विराट कोहली ने अभी तक टीम को जॉइन नहीं किया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कोहली बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच को मिस कर सकते हैं और उसके बाद टीम को जॉइन करेंगे. रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि आईपीएल 2024 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बाहर होने के बाद विराट कोहली ने बीसीसीआई से कुछ दिन का ब्रेक मांगा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया था. यही कारण है कि कोहली ने अभी तक भारतीय टीम को ट्रेनिंग कैम्प में जॉइन नहीं किया है.


यह भी पढ़ें:


T20 WORLD CUP 2024: अमेरिका ही क्यों? नहीं मिला कोई और देश; टी20 वर्ल्ड कप का फ्यूचर दांव पर