वेस्टइंडीज़ में T20 World Cup 2024 पर मंडराया आतंकी हमले का खतरा, पाकिस्तान से मिली धमकी!
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 से पहले कैरेबियाई देशों को पाकिस्तान की तरफ से आतंकी हमले की धमकी मिली है. टूर्नामेंट की शुरुआत 2 जून से होगी.
T20 World Cup 2024 Terror Threat: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होगी. इस बार का विश्व कप वेस्टइंडीज़ और अमेरिका की मेज़बानी में खेला जाएगा. लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले वेस्टइंडीज़ यानी कैरेबियाई देशों को आतंकी हमले की धमकी मिली है. यह धमकी उत्तरी पाकिस्तान से मिली. हालांकि इसको लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज़ ने सुरक्षा का इंतज़ाम करना शुरू कर दिया है.
उत्तरी पाकिस्तान में मौजूद आईएस-खोरासान से टी20 विश्व कप के दौरान कैरेबियाई देशों को निशाना बनाने की धमकी मिली है. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने दुनियाभर में होने वाले बड़े आयोजनों को निशाना बनाने की धमकी दी है, जिसमें 2024 का टी20 विश्व कप भी शामिल है. कैरेबियाई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि खूफिया जानकारी आईएस के मीडिया ग्रुप 'नाशिर पाकिस्तान' से मिली है. त्रिनिदाद एक्सप्रेस के माने तो 'नाशिर पाकिस्तान' आईएस से जुड़ा एक प्रोपेगेंडा चैनल है.
'क्रिकबज' की रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद जारी किए गए सुरक्षा अलर्ट में कहा गया, "प्रो इस्लामिक स्टेट (आइएस) के मीडिया सोर्सेज ने स्पोर्टिंग इवेंट के खिलाफ हिंसा उसकाने का अभियान चलाया है, जिसमें अफगानिस्तान-पाकिस्तान ब्रांच का वीडियो मैसेज भी शामिल है, जिसमें कई देशों में हमलों को हाइलाइट किया गया है और समर्थकों से अपने देशों में युद्ध के मैदान में शामिल होने का आग्रह किया गया है."
इस गंभीर मुद्दे को लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज़ के सीईओ जॉनी ग्रेव्स ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, "हम मेज़बान देशों और शहरों में अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते हैं और यह पुख्ता करने के लिए ग्लोबल लैंडस्केप की लगातार निगरानी और मूल्यांकन करते हैं कि हमारे आयोजन के लिए पहचाने गए किसी जोखिम को कम करने के लिए ज़रूरी योजनाए मौजूद रहें."
पहली बार 20 टीमों के साथ खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप
बता दें कि यह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार होगा कि जब टूर्नामेंट 20 टीमों के साथ खेला जाएगा. यह क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा टी20 विश्व कप होगा, जिसके लिए सुरक्षा के इंतज़ाम तो पुख्ता होने ही चाहिए.
ये भी पढ़ें...
IPL 2024: सुनील नरेन ने रचा इतिहास, जडेजा-ब्रावो को पछाड़ यह आंकड़ा छूने वाले बने पहले खिलाड़ी