T20 World Cup 2024 Semi Final Matches: 2024 टी20 वर्ल्ड कप अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है. भारत, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. अब भारतीय समय के अनुसार, 27 जून की सुबह 6 बजे पहला सेमीफाइनल और रात 8 बजे से दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वहीं 29 जून को रात 8 बजे से खिताब मैच शुरू होगा. 


पहले सेमीफाइनल में इन दो टीमों के बीच होगी भिड़ंत 


2024 टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. यह मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है. यानी अगर बारिश खलल डालती है तो फिर यह मुकाबला अगले दिन खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम सुपर-8 के अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है. वहीं अफगानिस्तान ने सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. 


भारत और इंग्लैंड के बीच होगा दूसरा सेमीफाइनल 


2024 टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. यह भारतीय समय के हिसाब से 27 जून की रात 8 बजे से खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है. अगर बारिश मैच में खलल डालती है तो फिर मैच कराने के लिए करीब 4 घंटे का एक्स्ट्रा टाइम रखा गया है. भारतीय टीम सुपर-8 में अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अब तक अजेय है. वहीं इंग्लैंड की टीम सुपर-8 में यूएसए और वेस्टइंडीज को हराया है. 


अगर बारिश की वजह से रद्द हो गया भारत-इंग्लैंड मैच तो...


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 27 जून की रात को गुयाना में बारिश की काफी संभावना है. वहीं इस मैच के लिए रिजर्व डे भी नहीं है. ऐसे में अगर भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाले दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो फिर टीम इंडिया में फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. दरअसल, आईसीसी के नियम के मुताबिक, सेमीफाइनल मैच अगर बारिश की वजह से रद्द होता है तो फिर सुपर-8 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.