ICC Men's T20 World Cup 2024 Super-8 Scenarios: 2024 टी20 वर्ल्ड कप में अब लीग स्टेज के मुकाबले समाप्त होने वाले हैं. फटाफट क्रिकेट के इस महाकुंभ में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था. इनमें से अब आठ टीमें ही अगले राउंड यानी सुपर-8 में प्रवेश करेंगी. अभी तक भारत, अफगानिस्तान, यूएसए, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की टीमें 2024 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में प्रवेश कर चुकी हैं. 


पाकिस्तान समेत इन टीमों का कटा पत्ता


पाकिस्तान, श्रीलंका और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमें 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज से ही बाहर हो गई हैं. अभी तक कुल 10 टीमें बाहर हुई हैं, वहीं दो टीमें बाहर होने की कगार पर हैं. पाकिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, नेपाल, यूगांडा, पापुआ न्यू गिनी, ओमान, नामीबिया, कनाडा और आयरलैंड की टीमें बाहर हो चुकी हैं. ताजा समीकरण के मुताबिक, नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड का भी सुपर-8 में प्रवेश कर पाना मुश्किल दिख रहा है. 


इन दो टीमों के सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीद 


ग्रुप डी में मौजूद बांग्लादेश के तीन मैचों में चार अंक हैं. बांग्लादेश को अपना आखिरी लीग मैच नेपाल से खेलना है. वहीं नीदरलैंड्स के तीन मैचों में सिर्फ दो अंक हैं. ऐसे में बांग्लादेश का मैच अगर बारिश की वजह से रद्द भी होता है तब भी वो सुपर-8 में प्रवेश कर जाएगी. वहीं ग्रुप बी में मौजूद इंग्लैंड के तीन मैचों में तीन अंक हैं. इंग्लैंड अपना आखिरी लीग मैच जीतकर सुपर-8 में प्रवेश कर सकती हैं. हालांकि, स्कॉटलैंड के भी तीन मैचों में पांच अंक हो चुके हैं. अगर स्कॉटलैंड का मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है और उसे एक अंक मिल जाता है तो फिर इंग्लैंड बाहर हो जाएगी और स्कॉटलैंड सुपर-8 में क्वालीफाई कर जाएगी. 

ऑस्ट्रेलिया से है स्कॉटलैंड का मुकाबला


स्कॉटलैंड का आखिरी लीग मैच ऑस्ट्रेलिया से है. ऐसे में स्कॉटलैंड का इस मैच में जीत दर्ज करना काफी मुश्किल है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी तक सभी टीमों को हरा चुकी है. वहीं इस मैच के रद्द होने के भी काफी कम आसार हैं, क्योंकि यह मैच फ्लोरिडा में नहीं खेला जाना है. स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच वेस्टइंडीज के संट लूशिया में खेला जाना है.