T20 World Cup 2024: पाकिस्तान को ले डूबे ये 3 खिलाड़ी, एक ही टीम में चल रहे तीन गैंग, इस वजह से किया खराब परफॉर्म?
Pakistan T20 WC 2024: पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 तक नहीं पहुंच सकी. उसके खराब प्रदर्शन के पीछे टीम में चल रही फूट सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है.
Pakistan T20 World Cup 2024: पाकिस्तान का टी20 विश्व कप 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन रहा. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम सुपर 8 तक भी नहीं पहुंच सकी. इससे पहले वनडे विश्व कप 2023 में भी टीम का प्रदर्शन खराब रहा था. पाकिस्तान टीम को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है. दावा किया जा रहा है कि पाक टीम में फूट पड़ गई है और इसी का नुकसान उसे टी20 विश्व कप में हुआ है. पाक टीम में तीन गुट बन गए हैं.
पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप 2024 में अभी तक तीन ग्रुप मैच खेले हैं. इस दौरान सिर्फ एक मैच जीता. उसे भारत के साथ-साथ यूएसए ने भी हरा दिया. पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के पीछे टीम में चल रही राजनीति को माना जा रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक पाकिस्तान की टीम में फूट पड़ गई है. टीम तीन हिस्सों में बंट गई है. पाक टीम का हिस्सा बाबर आजम के साथ है. वहीं दूसरा हिस्सा शाहीन अफरीदी के साथ है. जबकि तीसरा हिस्सा मोहम्मद रिजवान से जुड़ा है.
टी20 विश्व कप से पहले पाक टीम में हुआ खूब ड्रामा -
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में पिछले काफी वक्त से दिक्कतें चल रही हैं. पाक को वनडे विश्व कप 2023 से बुरे प्रदर्शन के साथ बाहर होना पड़ा था. इसके बाद बाबर आजम को कप्तानी से हटा दिया गया. उनकी जगह शाहीन को जिम्मेदारी सौंपी गई. पीएसएल खत्म हुआ तो फिर से बवाल शुरू हुआ. शाहीन को कप्तानी से हटाकर बाबर को जिम्मेदारी दे दी गई. यहां तक सिलेक्टर्स भी बदल दिए गए. लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ.
आर्मी के साथ ट्रेनिंग को लेकर ट्रोल हुई थी पाक टीम -
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाक टीम टी20 विश्व कप 2024 से पहले आर्मी के साथ ट्रेनिंग लेती हुई दिखी थी. खिलाड़ी हथियारों के साथ भी दिखे थे. वहीं कई खिलाड़ी पहाड़ों पर चढ़ने की ट्रेनिंग लेते दिखे थे. इसकी वजह से पाक टीम सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुई थी. टी20 विश्व कप में बुरे प्रदर्शन के बाद भी यह मुद्दा उठा.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: भारत समेत 6 टीमों ने सुपर 8 के लिए किया क्वालीफाई, इन 10 को जाना पड़ा बाहर, ये रहा पूरा गणित