T20 World Cup 2024: अब तक सात टीमों ने बना ली सुपर-8 में जगह, आखिरी स्थान के लिए इन दो के बीच है लड़ाई
T20 World Cup 2024 Super-8: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में अब तक कुल सात टीमों ने जगह बना ली है. अब आखिरी स्थान के लिए बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच लड़ाई है.
![T20 World Cup 2024: अब तक सात टीमों ने बना ली सुपर-8 में जगह, आखिरी स्थान के लिए इन दो के बीच है लड़ाई T20 World Cup 2024 total 7 teams have reached to super-8 till now fight between Netherlands and Bangladesh for last place T20 World Cup 2024: अब तक सात टीमों ने बना ली सुपर-8 में जगह, आखिरी स्थान के लिए इन दो के बीच है लड़ाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/16/994ad5a74f7f276dd55beb732bf807ff1718528008419582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup 2024 Super-8 Seven Teams: टी20 वर्ल्ड कप 2024 ने सुपर-8 की तरफ रुख कर लिया है. अब तक कुल सात टीमों ने सुपर-8 में जगह बना ली है. इंग्लैंड सुपर-8 में पहुंचने वाली 7वीं टीम बनी. स्कॉटलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जीत ने इंग्लैंड को सुपर-8 में पहुंचाया. अगर स्कॉटलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला जीत लेती, तो वह सुपर-8 में पहुंच जाते और इंग्लैंड को बाहर होना पड़ता. अब सिर्फ बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच सुपर-8 की आखिरी टीम बनने की लड़ाई बाकी रह गई है.
बता दें कि अब तक भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज़ और दक्षिण अफ्रीका ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. सुपर-8 में टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. ग्रुप-1 में इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश या नीदरलैंड्स की टीमें होंगी. दूसरी तरफ ग्रुप-बी में वेस्टइंडीज़, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अमेरिका की टीमें हैं.
बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के लिए क्या है क्वालीफिकेशन का समीकरण
ग्रुप-डी में मौजूद बांग्लादेश और नीदरलैंड्स की टीमों के बीच सुपर-8 की आखिरी टीम बनने की लड़ाई है. अब तक दोनों ही टीमों के 3-3 मैच हो चुके हैं. बांग्लादेश के पास 4 प्वाइंट्स मौजूद हैं, जबकि नीदरलैंड्स के पास 2 प्वाइंट्स हैं. बांग्लादेश आखिरी मैच नेपाल के खिलाफ खेलेगी, जबकि नीदरलैंड्स की आखिरी भिड़ंत श्रीलंका से होगी.
बांग्लादेश को सुपर-8 में जगह बनाने के लिए सिर्फ नेपाल के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. दूसरी तरफ नीदरलैंड्स के लिए समीकरण थोड़ा पेचीदा है. नीदरलैंड्स को आखिरी मैच में श्रीलंका के खिलाफ जीत तो दर्ज करनी है और साथ में यह भी दुआ करनी होगी कि बांग्लादेश अपना आखिरी मैच बेहद ही खराब नेट रनरेट से हारे. इस तरह दोनों टीमों के प्वाइंट्स बराबर (4-4) हो जाएंगे और फैसला नेट रनरेट के ज़रिए होगा. नीदरलैंड्स को जीत के साथ-साथ नेट रनरेट भी बेहतर करने पर ध्यान देना होगा.
19 जून से खेले जाएंगे सुपर-8 के मैच
सुपर-8 यानी ग्रुप-1 और ग्रुप-2 के मैचों की शुरुआत 19 जून, बुधवार से होगी. सुपर-8 का पहला मैच अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी.
ये भी पढ़ें...
SCO vs AUS: मैच हारे पर दिल जीत गए स्कॉटलैंड के खिलाड़ी, बना डाला ऐतिहासिक रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)