Squad T20 World Cup 2024 Uganda: भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका समेत कई देश टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर चुके हैं. अब यूगांडा ने वर्ल्ड कप के लिए अपने 15 प्लेयर्स के स्क्वाड का एलान कर दिया है. ये पहला मौका होगा जब यूगांडा की टीम टी20 वर्ल्ड कप में दावेदारी पेश कर रही होगी. ब्रायन मसाबा के हाथों में कप्तानी सौंपी गई है, वहीं रियाजत अली शाह को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.  इस स्क्वाड में 43 वर्षीय फ्रैंक न्सुबुगा भी शामिल हैं, जो यूगांडा के स्क्वाड में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे. इस 15 सदस्यीय टीम में 3 भारतीय और 2 पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों को भी जगह मिली है. रियाजत अली शाह और दिनेश नकरानी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनके अलावा इस टीम में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेल चुके जुमा मियाजी के रूप में युवा खिलाड़ी भी शामिल है.


यूगांडा के लिए 3 भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे


यूगांडा ने टी20 वर्ल्ड कप की टीम में 3 भारतीय मूल के खिलाड़ियों को स्थान दिया है. अल्पेश रमजानी का जन्म मुंबई में हुआ था, लेकिन वो अपने क्रिकेट करियर में आगे बढ़ने के लिए यूगांडा शिफ्ट हो गए थे. 35 वर्षीय रोनक पटेल भी काफी समय से यूगांडा के लिए खेल रहे हैं. उनका जन्म गुजरात के आणंद में हुआ था. उनके अलावा दिनेश नकरानी भी भारत से संबंध रखते हैं.


ग्रुप सी में होगी यूगांडा


टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमें भाग ले रही होंगी. इन सभी टीमों को 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा गया है. यूगांडा को ग्रुप सी में रखा गया है, जिसमें उसके साथ न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और पापुआ न्यू गिनी मौजूद हैं. बता दें कि यूगांडा ने जिम्बाब्वे को हराकर क्रिकेट जगत में सनसनी फैलाई और वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में सफलता पाई थी.


यूगांडा का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड: ब्रायन मसाबा (कप्तान), साइमन सेसाजी, रोजर मुकासा, कॉस्मस क्येवुटा, दिनेश नकरानी, फ्रेड अकेलम, कैनेथ वैस्वा, अल्पेश रमजानी, फ्रैंक न्सुबुगा, हेनरी सेन्योंडो, बिलाल हसन, रॉबिन्सन ओबुया, रियाजत अली शाह (उपकप्तान), जुमा मियाजी, रोनक पटेल.


यह भी पढ़ें:


सुनील नरेन ने शराब पीकर लखनऊ के खिलाफ खेली 81 रन की तूफानी पारी? जानें वायरल दावे का सच