USA vs Canada: अमेरिका-कनाडा नहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच हो रहा टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच! जानें कैसे
T20 World Cup 2024 IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जा रहा है. यह मैच एक तरह से भारत बनाम पाकिस्तान का भी है.
USA vs Canada, IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जा रहा है. दोनों के बीच यह भिडंत डलास के ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में हो रही है. लेकिन क्या अगर हम आपसे कहें कि टी20 विश्व कप का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा नहीं, बल्कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है? आप शायद इस बात को नहीं मानेंगे. लेकिन हम आपको बताएंगे कि कैसे अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जा रहा मुकाबला भारत-पाकिस्तान का मैच है.
दरअसल, अमेरिका और कनाडा के कप्तान भारत और पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं. अमेरिका के कप्तान ने तो भारत में क्रिकेट भी खेला है. अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल भारत के गुजरात से आते हैं, जबकि कनाडा के कप्तान साद बिन जफर पाकिस्तान के गुजरांवाला से आते हैं. ऐसे में आप कह सकते हैं कि यह मुकाबला अमेरिका-कनाडा के साथ-साथ भारत और पाकिस्तान के बीच भी खेला जा रहा है.
मोनांक पटेल ने गुजरात के लिए खेला क्रिकेट
बता दें कि मोनांक पटेल ने गुजरात के लिए अंडर-16 और अंडर-19 क्रिकेट खेला है. लेकिन फिर उन्होंने अमेरिका जाकर खेलने का फैसला किया. अब वह टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका की कमान संभाल रहे हैं.
अमेरिका को मिला 195 रनों का लक्ष्य
गौरतलब है कि डलास में खेले जा रहे मुकाबले अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी कनाडा ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बोर्ड पर लगा दिए और अमेरिका को 195 का लक्ष्य दिया. कनाडा के लिए नवनीत धालीवाल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली. इसके अलावा निकोलस किर्टन ने 31 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. बाकी का बचा हुआ काम अंत में श्रेयस मोव्वा ने किया, जिन्होंने 16 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 32* रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें...
विराट कोहली बने ICC Men’s ODI Player of the Year, टी20 वर्ल्ड कप से पहले मिला अवॉर्ड