USA vs Canada: अमेरिका ने जीता टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच, कनाडा को 7 विकेट से हराया, जोन्स ने 94 रन बनाकर लूटी महफिल
T20 World Cup 2024 USA vs Canada: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मुकाबले में अमेरिका ने कनाडा को हरा दिया. अमेरिका ने 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.4 ओवर में जीत दर्ज की.
USA vs Canada Match Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मुकाबले में अमेरिका ने कनाडा को हरा दिया. अमेरिका ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. मैच में अमेरिका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो पूरी तरह उनके पक्ष में गया. लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका के लिए एरोन जोन्स ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 40 गेंदों में 4 चौके और 10 छक्कों की मदद से 94* रन बनाए. इसके अलावा एंड्रीस गूस ने 46 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के लगाकर 65 रन बनाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 131 (58 गेंद) रनों की बेहतरीन साझेदारी की.
डलास के ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कनाडा ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए नवनीत धालीवाल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए थे. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका ने 17.4 ओवर में जीत दर्ज कर ली. अमेरिका के बल्लेबाज़ों के आगे कनाडा के गेंदबाज़ पूरी तरह से बेबस नज़र आए.
इस तरह आसानी से मैच जीती अमेरिका
195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका की शुरुआत काफी खराब रही. टीम ने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर पहला विकेट स्टीवन टेलर के रूप में गंवा दिया, जो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. फिर कप्तान मोनांक पटेल और एंड्रीस गूस ने दूसरे विकेट के लिए 42 (37 गेंद) रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी का अंत 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान पटेल के विकेट से हुआ. मोनांक ने 16 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 16 रनों की पारी खेली.
इसके बाद एंड्रीस गूस और एरोन जोन्स ने तीसरे विकेट के लिए 131 (58 गेंद) रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की. इस साझेदारी ने मुकाबला अमेरिका के पक्ष में डाल दिया. इस साझेदारी के बाद मानिए मुकाबला अमेरिका के लिए एकतरफा हो गया. इस शानदार साझेदारी का अंत 16वें ओवर की चौथी गेंद पर एंड्रीस गूस के विकेट से हुआ. एंड्रीस ने 46 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 65 रनों की पारी खेली.
इसके बाद कोरी एंडरसन और एरोन जोन्स ने चौथे विकेट के लिए 24* (12 गेंद) अटूट साझेदारी कर अमेरिका को जीत दिला दी. जोन्स ने 94* रन बनाए, जबकि एंडरसन 5 गेंदों में 3* रन बनाकर नाबाद रहे.
जमकर हुई कनाडा के गेंदबाज़ों की कुटाई
अमेरिकी बल्लेबाज़ों ने कनाडा के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की. कनाडा के लिए कलीम साना, डिलन हेइलिगर और निखिल दत्ता ने 1-1 विकेट झटका. टीम के लिए निखिल दत्ता सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने 2.4 ओवर में 15.40 की इकॉनमी से 41 रन खर्चे. इसके अलावा परगट सिंह ने 1 ओवर में 15 रन दिए. जेरेमी गॉर्डन ने 3 ओवर में 14.70 की इकॉनमी से 44 रन लुटाए और कप्तान साद बिन जफर ने 4 ओर में 10.50 की इकॉनमी से 42 रन खर्चे.
ये भी पढ़ें...