USA vs Canada Innings Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच डलास के ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में अमेरिका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग के लिए उतरी कनाडा ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए भारतीय मूल के नवनीत धालीवाल ने शानदार पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए. यह टूर्नामेंट का पहला अर्धशतक रहा. 


पहले बैटिंग के लिए उतरी कनाडा को अच्छी शुरुआत मिली. ओपनिंग पर उतरे एरोन जॉनसन और नवनीत धालीवाल ने पहले विकेट के लिए 43 (32 गेंद) रनों की साझेदारी की. हालांकि इसके बाद दूसरे विकेट के लिए टीम को बड़ी साझेदारी नहीं मिल सकी. लेकिन फिर तीसरे विकेट के लिए नवनीत धालीवाल और निकोलस किर्टन ने शानदार साझेदारी करते हुए 62 (37 गेंद) रन जोड़े. टीम के लिए अंत में श्रेयस मोव्वा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 16 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 32* रनों की पारी खेली. 


ऐसी रही पूरी पारी


पहले बैटिंग का निमंत्रण पाने वाली कनाडा ने अच्छी शुरुआत की. एरोन जॉनसन और नवनीत धालीवाल ने पहले विकेट के लिए 43 (32 गेंद) रन जोड़े. इस साझेदारी का अंत छठे ओवर की दूसरी गेंद पर हुआ जब एरोन जॉनसन 16 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद टीम ने दूसरा विकेट 8वें ओवर में परगट सिंह के रूप में गंवाया, जो सिर्फ 05 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 


इसके बाद नवनीत धालीवाल और निकोलस किर्टन ने तीसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी करते हुए 62 (37 गेंद) रन बनाए. तीसरे विकेट की इस साझेदारी का अंत 15वें ओवर की पहली गेंद पर नवनीत धालीवाल के विकेट से हुआ. नवीन ने 44 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए. फिर 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर टीम ने चौथा विकेट निकोलस किर्टन के रूप में खोया, जिन्होंने 31 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेली. 


इसके बाद टीम ने पांचवां विकेट 19वें ओवर में दिलप्रीत सिंह के रूप में गंवाया, जो रन आउट होकर पवेलियन लौटे. दिलप्रीत ने 5 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 11 रनों की पारी खेली. अंत में श्रेयस मोव्वा ने 32* रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को अच्छे टोटल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. उनके साथ डिलन हेइलिगर 1* रन बनाकर मौजूद रहे. 


ऐसी रही अमेरिका की बॉलिंग 


अमेरिका की तरफ से ज़्यादा अच्छी बॉलिंग देखने को नहीं मिली. टीम के लिए अली खान, कोरी एंडरसन और हरमीत सिंह ने 1-1 विकेट झटका. इसके अलावा कोई भी गेंदबाज़ विकेट नहीं ले सका. 


 


ये भी पढ़ें...


USA vs Canada: अमेरिका और कनाडा के बीच 180 साल पुरानी है 'जंग', अब टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने