T20 World Cup 2024 USA vs IND: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मैच में जो हुआ उसके बाद सभी बड़ी टीमों को सतर्क रहने की जरूरत है. दरअसल, पाकिस्तान बनाम अमेरिका मैच में अमेरिका ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हरा दिया। बता दें कि ग्रुप ए में कनाडा, आयरलैंड और पाकिस्तान के अलावा भारत के साथ अमेरिका भी है. जो अपने पहले मैच से ही फॉर्म में है. टी20 वर्ल्ड कप के 25वें मैच में भारत और अमेरिका आमने-सामने होंगे. इसके लिए भारत को अमेरिका के खिलाफ सतर्क रहने की जरूरत है.


अमेरिकी खिलाड़ी भारत के लिए क्यों हो सकते हैं खतरनाक?
इस टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका ने अब तक जो मैच जीते हैं, वे संयोग से मिलने वाली जीत नहीं है. उनकी टीम में भारतीय, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीकी, न्यूजीलैंड और पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी हैं. वे किसी भी बड़े देश को परेशान कर सकते हैं. सबसे पहले उन्होंने इसी महीने बांग्लादेश को द्विपक्षीय सीरीज में 2-1 से हराया. फिर टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने कनाडा और पाकिस्तान को अपने शुरुआती मैचों में हराया. इसके बाद शायद भारत की बारी भी आ सकती है.


अमेरिकी बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज तक, हर कोई फॉर्म में
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका का अगला मुकाबला भारत से है. जो 12 जून को खेला जाएगा. इससे पहले अमेरिका दो मैच खेल चुका है. पहला कनाडा और दूसरा पाकिस्तान के खिलाफ. दोनों ही मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच अमेरिकी खिलाड़ी रहा. कनाडा के खिलाफ मैच में एरॉन जोन्स प्लेयर ऑफ द मैच बने. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में अमेरिकी कप्तान मोनंक पटेल प्लेयर ऑफ द मैच बने.


एरॉन जोन्स ने 2 मैचों में 130 रन बनाए हैं. एंड्रिस गूस ने 2 मैचों में 100 रन बनाए हैं. जबकि मोनंक पटेल ने अब तक 54 गेंदों में 66 रन बनाए हैं. अमेरिकी गेंदबाज नास्तुष केन्जीगे ने एक मैच में 3 विकेट लिए हैं. सौरभ नेत्रवाल्कर और अली खान ने 2 मैचों में 2-2 विकेट लिए हैं.


संभावित प्लेइंग इलेवन



  • इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह.

  • अमेरिका: वन टेलर, मोनांक पटेल (विकेटकीपर और कप्तान), एंड्रिस गौस, आरोन जोन्स, नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडले वैन स्काल्कविक, जसदीप सिंह, अली खान, सौरभ नेत्रावलकर.


ये भी पढ़ें-
IND vs PAK: ना टीवी रिचार्ज की टेंशन और ना मोबाइल पर सब्सक्रिप्शन की, ऐसे फ्री में देखें भारत-पाक का महामुकाबला