T20 World Cup 2024 USA vs PAK: पाकिस्तान का टी20 विश्व कप 2024 में यूएसए से पहला मैच हुआ. इस मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. यूएसए ने पाकिस्तान के बनाए स्कोर की बराबरी कर ली. इसके बाद सुपर ओवर में शानदार जीत दर्ज की. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को यूएसए के खिलाफ पहली बार हार का सामना करना पड़ा. अहम बात यह है कि इससे पहले भी दो टीमें उलटफेर कर चुकी हैं. यह भी बाबर की कप्तानी में ही हुआ.


पाकिस्तान ने यूएसए के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 159 रन बनाए. इसके जवाब में यूएसए ने 20 ओवरों में महज 3 विकेट गंवाकर स्कोर की बराबरी कर ली. इसके सुपर ओवर में दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. पाक को पहली बार टी20 विश्व कप में यूएसए ने हराया है. इस मुकाबले के लिए मोनांक पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.


बाबर की कप्तानी में पाक को जिम्बाब्वे ने चटाई थी धूल -


पाकिस्तान को यूएसए से पहले भी उलटफेर का सामना करना पड़ा है. टी20 विश्वकप 2022 में पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम कर रहे थे. इस टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हरा दिया था. यह पहली बार था जब पाक को जिम्बाब्वे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. यह सिलसिला यहीं नहीं रुका. पाक को आगे भी इस तरह का सामना करना पड़ा.


अफगानिस्तान ने 2023 में याद दिलाई नानी -


अफगानिस्तान ने पिछले कुछ सालों में अपने परफॉर्मेंस को काफी सुधारा है. वनडे विश्व कप 2023 में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. अफगानिस्तान ने बाबर आजम की कप्तानी वाली पाक टीम को हरा दिया था. यह पहली बार था जब पाक को अफगानिस्तान ने हराया. अब यूएसए ने हरा दिया. पाक को तीनों बार बाबर की कप्तानी में हार का सामना करना पड़ा.


यह भी पढ़ें : USA vs PAK: हारिस रऊफ ने कटवा दी पाकिस्तान की नाक? मैच के दौरान लगा बेईमानी का आरोप