Mohammed Siraj Singing 'Lehra Do' With Fans At Hyderabad: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद चैंपियन टीम इंडिया की विक्ट्री परेड मुंबई में निकाली गई. जिसमें लाखों की संख्या में फैंस पहुंचे थे. इसके बाद सभी खिलाड़ी अपने शहर और घर के लिए रवाना हुए. घर पहुंचते ही खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. हैदराबाद में मोहम्मद सिराज के साथ भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जहां पूरे हैदराबाद ने मोहम्मद सिराज का जोरदार स्वागत किया और सिराज की विक्ट्री परेड निकाली. अब इस विक्ट्री परेड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


बीच सड़क पर फैंस के साथ गाया 'लहरा दो...'
मोहम्मद सिराज की विक्ट्री परेड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें मोहम्मद सिराज सड़क पर फैंस के साथ 'लहरा दो...' गाना गाते नजर आ रहे हैं. फैंस भी आसमान में तिरंगा लहराते हुए मोहम्मद सिराज के साथ इस गाने को दोहरा रहे हैं. सड़क पर कई जगह पटाखे फोड़े जा रहे थे.






एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए सिराज ने कहा कि वर्ल्ड कप जीतना उनके लिए गर्व की बात है और अपनी खुशी को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. उन्होंने कहा- "भारत लंबे समय से विश्व कप जीतने का इंतजार कर रहा था. मैं बहुत खुश हूं कि हम जीत गए."


टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन
न्यूयॉर्क में खेले गए ग्रुप स्टेज के सभी मैचों में सिराज ने खेला था. वहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल थी. फ्लोरिडा में होने वाला ग्रुप मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. हालांकि सिराज तीन मैचों में सिर्फ एक विकेट ले पाए, लेकिन उन्होंने जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के साथ मिलकर विपक्षी टीम पर दबाव बनाने में अहम भूमिका निभाई. पाकिस्तान के खिलाफ भारत की रोमांचक 6 रन की जीत में सिराज ने 4 ओवरों में सिर्फ 19 रन दिए.


लेकिन, कैरेबियन में खेले जाने वाले सुपर 8 स्टेज, सेमीफाइनल और फाइनल के लिए सिराज को आराम दिया गया था. उनकी जगह लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया था.


यह भी पढ़ें:
Hardik Pandya: 'हेटर्स' को बनाया 'मुरीद', वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक पांड्या का हुआ ग्रैंड वेलकम!