Virat Kohli T20 World Cup 2024 Super-8: विराट कोहली इन दिनों चर्चाओं का विषय बने हुए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप चरण में कोहली का बल्ला खामोश दिखाई दिया. टीम इंडिया ने ग्रुप चरण में तीन मैच खेले और एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ. तीनों ही मैचों में कोहली दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. अब सुपर-8 से पहले कोहली ने कमर कस ली है. उन्होंने नेट्स में पसीना बहाना शुरू कर दिया है. 


रेव स्पोर्ट्स के मुताबिक, कोहली ने बारबाडोस में एक घंटे का बैटिंग सेशन किया. कोहली सुपर-8 से पहले हर हाल ही में अपनी फॉर्म वापस लाने की पूरी कोशिश करेंगे. सुपर-8 में कोहली का बल्ला चलना टीम इंडिया के लिए बहुत अहम होगा. सुपर-8 के मुकाबले वेस्टइंडीज़ में खेले जाएंगे.


सुपर-8 में किस नंबर पर बैटिंग करेंगे कोहली?


ग्रुप चरण के मुकाबलों में विराट कोहली कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग पर दिखाई दिए थे. भारत के लिए ओपन करना किंग कोहली का स्थान नहीं है. वह टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर बैटिंग करते हैं. ऐसे में यह भी देखने वाली बात होगी कि सुपर-8 में कोहली ओपनिंग पर आते हैं या फिर नंबर तीन पर दिखाई देंगे. ग्रुप चरण में ओपनिंग करते हुए कोहली ने आयरलैंड के खिलाफ 01 और पाकिस्तान के खिलाफ 04 रन बनाए थे. वहीं अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. यह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार था कि जब कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे. 


सुपर-8 में ऐसा है टीम इंडिया का शेड्यूल


सुपर-8 में भारतीय टीम पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी, जो बारबाडोस में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया सुपर-8 का दूसरा मुकाबला 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. यह मैच एंटिगुआ में खेला जाएगा. फिर सुपर-8 के आखिरी मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 जून को सेंट लूसिया में होगी. 


 


ये भी पढ़ें...


WI vs AFG: चौथे मैच में धराशाई हुए अफगान, पहले तीन मुकाबलों में गेंदबाज़ी से तोड़ी थी विरोधी टीमों की कमर