Virat Kohli Record Team India: विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बना चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए दमदार बैटिंग करते हुए कई टीमों के खिलाफ शतक जड़े हैं. कोहली अब टी20 विश्व कप 2024 के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. कोहली के पास 27 हजार रन बनाने का मौका है. इसके लिए उन्हें 267 रनों की जरूरत है. कोहली वनडे, टेस्ट और टी20 हर फॉर्मेट में कमाल कर चुके हैं. 


विराट ने अभी तक 522 मैच खेले हैं. इस दौरान 26733 रन बनाए हैं. कोहली ने इस दौरान कुल 80 शतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन रहा है. कोहली 139 अर्धशतक लगा चुके हैं. विराट टी20 विश्व कप 2024 के दौरान 27 हजार रन पूरे कर सकते हैं. वे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे. सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में टॉप पर हैं.


विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन ने 664 मैचों में 34357 रन बनाए हैं. वे 100 शतक लगा चुके हैं. इस लिस्ट में कुमार संगकारा दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 28016 रन बनाए हैं. रिकी पोंटिंग दूसरे नंबर पर हैं. पोंटिंग ने 27483 रन बनाए हैं. उन्होंने 71 शतक लगाए हैं. इसके बाद विराट कोहली का नंबर है. कोहली ओवर ऑल लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.


विराट के टी20 इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो वह शानदार रहा है. कोहली ने 117 मैचों में 4037 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं. वे 292 वनडे मैचों में 12848 रन बना चुके हैं. इस दौरान 50 शतक और 72 अर्धशतक लगाए हैं. विराट 113 टेस्ट मैचों में 8848 रन बना चुके हैं. इसमें 29 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं.


बता दें कि टीम इंडिया टी20 विश्व कप में पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलेगी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा. यह मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: ना विराट ना रोहित, वर्ल्ड कप में भारत का अकेला शतकवीर; 14 साल से नहीं टूटा रिकॉर्ड