Virat Kohli Team India: टी20 विश्व कप 2024 में भारत का पहला मैच आयरलैंड से होगा. यह मुकाबला बुधवार को न्यूयॉर्क में आयोजित होगा. इससे पहले टीम इंडिया ने एक वॉर्म-अप मैच खेला था. इसमें बांग्लादेश को हराया था. विराट कोहली इसमें शामिल नहीं हो पाए थे. लेकिन कोहली के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. कोहली न्यूयॉर्क में ही हैं और उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. कोहली टीम इंडिया के सबसे मजबूत खिलाड़ियों में है. न्यूयॉर्क में उनकी भूमिका काफी अहम होगी.


दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं. इसमें कोहली प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को नेट्स में बैटिंग की प्रैक्टिस की. इससे पहले कोहली ने वॉर्मअप किया. वे रनिंग करते हुए भी दिखे. रनिंग के साथ-साथ स्ट्रेचिंग भी की. कोहली फॉर्म में हैं. उन्होंने हाल ही में आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन किया था. वे ऑरेंज कैप विनर भी बने थे. कोहली आयरलैंड के साथ-साथ पाकिस्तान के खिलाफ भी दम दिखा सकते हैं. टीम इंडिया का दूसरा मैच पाकिस्तान से है.


भारत ने आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले एक वॉर्म-अप मैच खेला था. इसमें टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बुरी तरह हराया था. भारत के लिए ऋषभ पंत ने अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने 53 रनों की पारी खेली थी. हार्दिक पांड्या ने 40 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. उन्होंने 23 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए थे. अगर आयरलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें पंत और पांड्या की जगह लगभग तय है. विराट और रोहित शर्मा की जगह भी फिक्स है.


बता दें कि भारत को टी20 विश्व कप 2024 में चार ग्रुप मैच खेलने हैं. भारतीय टीम आयरलैंड के बाद पाकिस्तान से भिड़ेगी. यह मैच 9 जून को खेला जाएगा. इसके बाद भारत और यूएस का मुकाबला होगा. यह मैच 12 जून को आयोजित होगा. टीम इंडिया और कनाडा के बीच 15 जून को मैच खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें : AFG vs Uganda: युगांडा ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर किया बॉलिंग का फैसला, देखें दोनों की प्लेइंग XI