T20 World Cup 2024 Warm-Up Match: टी20 विश्व कप 2024 से पहले टीमें वॉर्म-अप मैच खेलेंगी. आईसीसी ने वॉर्म-अप मैचों का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इसमें टीम इंडिया का बांग्लादेश से सामना होगा. वहीं पाकिस्तान और इंग्लैंड को वॉर्म-अप मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा. वॉर्म-अप मुकाबलों का आगाज 27 मई से होगा. इसका पहला मैच कनाडा और नेपाल के बीच है. वहीं टीम इंडिया 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. 


दरअसल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज 22 मई से 30 मई तक खेली जाएगी. वहीं वॉर्मअप मैच 27 मई से 1 जून तक खेले जाएंगे. लिहाजा पाकिस्तान और इंग्लैंड को वॉर्मअप मैच खेलने का वक्त नहीं मिल पाएंगे. इसी वजह से इन दोनों का नाम शेड्यूल में शामिल नहीं किया गया है. इंग्लैंड के खिलाड़ी इस सीरीज की वजह से आईपीएल को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटे हैं.


टी20 वर्ल्ड कप से पहले 16 वॉर्मअप मैच खेले जाएंगे. इसमें कुल 17 टीमें हिस्सा लेंगी. ये मुकाबले टी20 की तरह ही खेले जाएंगे. कनाडा और नेपाल के बीच 27 मई को मैच खेला जाएगा. इसी दिन ओमान और न्यू पापुया गिनी के बीच भी मुकाबला होगा. टीम इंडिया 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर होगी. यह मैच यूएसए में आयोजित होगा. 


टी20 वर्ल्ड कप 2024 वॉर्म-अप मैच शेड्यूल -


सोमवार 27 मई



  • कनाडा बनाम नेपाल, टेक्सास

  • ओमान बनाम पापुआ न्यू गिनी, रिनिदाद और टोबैगो

  • नामीबिया बनाम युगांडा, त्रिनिदाद और टोबैगो 


मंगलवार 28 मई



  • श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, फ्लोरिडा

  • बांग्लादेश बनाम यूएसए, टेक्सास

  • ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया,त्रिनिदाद और टोबैगो


बुधवार 29 मई



  • दक्षिण अफ़्रीका इंट्रा-स्क्वाड, फ़्लोरिडा

  • अफगानिस्तान बनाम ओमान, त्रिनिदाद और टोबैगो


गुरुवार 30 मई



  • नेपाल बनाम यूएसए, टेक्सास

  • स्कॉटलैंड बनाम युगांडा, त्रिनिदाद और टोबैगो,

  • नीदरलैंड बनाम कनाडा, टेक्सास

  • नामीबिया बनाम पापुआ न्यू गिनी, त्रिनिदाद और टोबैगो,

  • वेस्ट इंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया, त्रिनिदाद और टोबैगो 


शुक्रवार 31 मई



  • आयरलैंड बनाम श्रीलंका, फ्लोरिडा

  • स्कॉटलैंड बनाम अफगानिस्तान, त्रिनिदाद और टोबैगो 


शनिवार 1 जून



  • बांग्लादेश बनाम भारत, यूएसए


यह भी पढ़ें : IPL 2024 Playoffs: कोलकाता, राजस्थान और हैदराबाद ने प्लेऑफ में किया क्वालीफाई, अब 18 मई को होगा चौथी टीम का फैसला