T20 world cup 2024: जोश हेजलवुड ने नामीबिया के खिलाफ बरपाया कहर, बल्लेबाजों का होश उड़ा देगा ये आंकड़ा
AUS vs NAM: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने नामीबिया के खिलाफ घातक गेंदबाजी की. उन्होंने वॉर्मअप मुकाबले में 4 में से 3 ओवर मेडन निकाले.
T20 world cup 2024 AUS vs NAM: टी20 विश्व कप 2024 से पहले वॉर्म-अप मैच खेला जा रहा है. इसमें छठा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए नामीबिया को 7 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने घातक गेंदबाजी की. उनकी गेंद की रफ्तार विरोधी टीमों पर कहर बरपा सकती है. हेजलवुड ने 4 ओवर फेंके. इस दौरान 3 मेडन निकाले और 2 विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान नामीबिया की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 119 रन ही बना सकी. कंगारू टीम के लिए हेजलवुड ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने ओपनर माइकल वान को जीरो पर ही आउट कर दिया. वहीं निको डेविन को 14 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. हेजलवुड ने इस पारी के दौरान 4 ओवर फेंके. इस दौरान 3 मेडन निकाले. उन्होंने सिर्फ 5 रन दिए.
नामीबिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ओपनिंग करने आए. मार्श 18 रन बनाकर आउट हुए. जबकि वॉर्नर अंत तक टिके रहे. उन्होंने 21 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए. वॉर्नर की पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. टिम डेविड 16 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. मैथ्यू वेड 12 रन बनाकर नाबाद रहे.
ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप 2024 से पहले दो वॉर्मअप मैच खेलने है. टीम ने पहला मुकाबला नामीबिया के खिलाफ खेला और जीत लिया. अब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. यह मैच 30 मई को खेला जाएगा. टीम इंडिया भी एक वॉर्मअप मैच खेलेगी. भारत का मुकाबला बांग्लादेश से है. इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. भारतीय टीम अपने मैच न्यूयॉर्क में खेलेगी.
यह भी पढ़ें : IPL 2024: इन 2 खिलाड़ियों ने लगाया चूना, दिल्ली के बल्लेबाज़ ने तो 2.4 करोड़ रुपये की कीमत पर बनाया हर एक रन!