T20 World Cup 2024 West Indies: वेस्टइंडीज़ की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहद ही शानदार लय में दिखाई दे रही है. टीम ने ग्रुप स्टेज के लगातार चारों मैच जीतकर सुपर-8 की तरफ रुख किया. यह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा तीसरा मौका है कि जब वेस्टइंडीज़ ने लगातार 3 या उससे ज़्याद मैच जीते हैं. जब भी वेस्टइंडीज़ लगातार तीन मैच जीती है, तब दो बार टीम चैंपियन बनी और एक बार सेमीफाइनल तक पहुंची.


अब वेस्टइंडीज़ ने इस विश्व कप में लगातार चार मैच जीत लिए हैं. इस संयोग को देखते हुए टीम का चैंपियन बनना तय लग रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है. 


कब-कब वेस्टइंडीज़ ने लगातार जीते 3 मैच


सबसे पहले टीम ने 2012 के टी20 विश्व कप में लगातार 3 मैच जीते थे. उस एडीशन में वेस्टइंडीज़ चैंपियन बनी थी, जो उनका पहला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब था. इसके बाद वेस्टइंडीज़ ने 2014 के टी20 विश्व कप में लगातार 3 मैच जीते थे और टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी. फिर 2016 के टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज़ ने लगातार 3 जीत हासिल की थीं और टीम चैंपियन बनी थी. 2016 में वेस्टइंडीज़ ने टी20 विश्व कप का दूसरा खिताब अपने नाम किया था.  


ग्रुप स्टेज में वेस्टइंडीज़ ने बिखेरा जलवा


वेस्टइंडीज़ ग्रुप-सी में मौजूद है, जहां उन्होंने टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेला. पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ वेस्टइंडीज़ ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी. फिर दूसरे मैच में वेस्टइंडीज़ ने युगांडा को 134 रनों से करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद रौवमैन पॉवेल की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज़ ने न्यूज़ीलैंड को 13 रनों से हराया था. फिर ग्रुप चरण के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज़ ने अफगानिस्तान को 104 रनों के बड़े मार्जिन से हराया. इस मैच से पहले अफगानिस्तान ने अपने पिछले तीनों मैचों में जीत दर्ज की थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि सुपर-8 में वेस्टइंडीज़ का प्रदर्शन कैसा रहता है. 


 


ये भी पढ़ें...


WI vs AFG: निकोलस पूरन बने सिक्सर किंग, क्रिस गेल को पछाड़ अपने नाम कर लिया महारिकॉर्ड; हिटमैन के पहुंचे करीब